- पटना काॅलेज में ए.आई.एस.एफ. व आट्र्स काॅलेज के छात्रों के साथ छात्रा समागम के गुडों द्वारा मारपीट के खिलाफ काला दिवस
- मारपीट के दोषी गुडें और छात्राओं के साथ अभद्रता करने वाले पीरबहोर थानाध्यक्ष पर कठोर कार्रवाई की मांग।
पटना, 08 जून।, पटना:- आज पटना में छात्र संगठन ए.आई.एस.एफ. ए.सी.एस.एफ., आइसा जनाधिकार छात्र परिषद और दिषा ने ए.आई.एस.एफ. के राज्यव्यापी काला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीष कुमार का पुतला फूंका। पटना काॅलेज में ए.आई.एस.एफ. व आट्र्स काॅलेज के छात्रों के साथ छात्र समागम के गुडों द्वारा मारपीट के खिलाफ काला दिवस मनाया गया पुतला दहन के लिए छात्रों का जूलूस पटना आटर््स काॅलेज से निकला और आक्रोषपूर्ण नारे मुख्यमंत्री होष में आओ, हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है इन नारों के साथ स्थानीय तारामंडल चैक के पास पुतला फूंका। सभा को संबोधित करते हुए ए.आई.एस.एफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाष गौरव, ए.सी.एस.एफ. गौरब त्रिपाठी, आइसा के राज्य सह सचिव सुधीर कुमार, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेष अध्यक्ष गौतम आनंद और दिषा के विवेक ने कहा कि सत्ताधारी दल के छात्र संगठन के द्वारा आंदोलनकारी छात्रों पर जानलेवा हमला बहुत निंदनीय हैं एक ओर तो नीतीष कुमार संघ मुक्त भारत की बात करते हैं और दूसरी ओर गुंडों के जरिए संघ के ही तौर तरीके से छात्रों की आवाज कुचलते हैं।
नेताओं ने कहा कि पिछले 29 दिनों से छात्रों का आंदोलन चल रहा है लेकिन पूरा तंत्र संवेदनहीन बना हुआ है। वि.वि. के कुलपति और राज्य के मुख्यमंत्री दोनों पटना आटर््स काॅलेज के भ्रष्ट और अयोग्य प्राचार्य को बचाने में लगे हैं। कुलपति बार-बार छात्रों के धोखा दे रहे हैं। बिना सभी छात्रों को सूचना दिए गुपचुप तरीके से परीक्षा आयोजित करायी जा रही है और गुंडों के दम पर परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है पर पूरी परिघटना पूरे वि.वि. के इतिहास में काला धवा है। इसे छात्र समुदाय कभी बर्दाष्त नहीं करेगा। छात्र संगठनों ने मांग की है कि सभी गिरफ्तार छात्रों को तत्काल रिहा किया जाए, छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पीरबहोर के थानाध्यक्ष पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही पूरे मामले के मुख्य दोषी पटना आट्र्स काॅलेज के प्राचार्य चंद्रभूषण श्रीवास्तव को तत्काल बर्खास्त किया जाए। इसके साथ वि.वि. द्वारा फर्जी तरीके से ली जा रही परीखा को रद्द करते हुए नए सिरे से कक्ष आयोजित कराकर परीक्षा आयोजित की जाए। आज के कार्य में ए.आई.एस.एफ. के अविनाष कुमार, धनजय कुमार, मनीष कुमार, महेष कुमार, आइसा के नीखिल दिषा से रितेष, भास्कर आटर््स काॅलेज से रणबीर, रमाकांत, चंदन, नीतीष गौरव, शक्ति दिव्या, मुकेष, अमीत आदि दर्जनों छात्र-छात्राओं शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें