हाजीपुर 08 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा के मामले में आज विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जी.ए. इंटर उच्च विद्यालय हाजीपुर की केन्द्राधीक्षक शैल कुमारी समेत पांच कर्मचारियों से पूछताछ की । एसआईटी जांच की जिम्मेवारी संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि इंटरमीडियेट परीक्षा में फर्जीवाड़ा किये जाने के मामले में जी.ए. इंटर उच्च विद्यालय हाजीपुर की केन्द्राधीक्षक , प्रधान लिपिक विश्वमोहन , कर्मचारी अशोक कुमार सिंह और दीना नाथ से पूछताछ की गयी है । केन्द्राधीक्षक और कर्मचारियों से पूछताछ में कुछ जानकारी हाथ लगी है । श्री महाराज ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर सिंह से एसआईटी आज फिर से पूछताछ करेगी । इनके अलावा परीक्षा समिति के कुछ अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जायेगी। अध्यक्ष श्री सिंह से कल भी एसआईटी की टीम ने गहन पूछताछ की थी ।
इससे पूर्व पटना से आयी एसआईटी की टीम ने वैशाली जिले के भगवानपुर और करताहा थाने की पुलिस के सहयोग से भगवानपुर थाना क्षेत्र के शर्मा गांव स्थित कला की टॉपर रुबी राय , करताहा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव में विज्ञान के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ के घर पर नोटिस चस्पा किया । इसी तरह विज्ञान संकाय के तीसरे टॉपर मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले राहुल कुमार के घर पर नोटिस चस्पा की गयी । नोटिस में इन टॉपर्स को नौ दिन के अंदर पुलिस के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। इंटरमीडियेट की परीक्षा के तीनों टॉपर्स वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कीरतपुर स्थित विशुनदेव राय कॉलेज के विद्यार्थी हैं । उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडियेट परीक्षा में अयोग्य विद्यार्थियों को टॉपर घोषित कर दिये जाने का मामला उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पूरे प्रकरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और विशेष जांच दल का गठन कर इस पर त्वरित कार्रवाई शुरु कर दी गयी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें