आनंद किशोर बने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 जून 2016

आनंद किशोर बने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष

anand-kishore-new-bseb-president
पटना,08 जून, बिहार में इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद राज्य सरकार ने आज पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अध्यक्ष और शिक्षा विभाग के उप निदेशक अनुप कुमार सिन्हा को सचिव नियुक्त कर दिया । आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिया है । श्री किशोर प्रमंडलीय आयुक्त के साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष का भी कामकाज संभालेंगे ।शिक्षा विभाग के उप निदेशक अनुप कुमार सिन्हा को परीक्षा समिति के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है । श्री सिन्हा पूर्व में भी परीक्षा समिति के सचिव के पद का कार्यभार संभाल चुके हैं । इससे पूर्व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो.लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने आज अपना इस्तीफा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को सौंप दिया था । इसके बाद ही विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव हरिहर नाथ झा को भी आज ही हटा दिया गया । 

कोई टिप्पणी नहीं: