नयी दिल्ली, 29 जून, मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार कल होगा जिसमें कुछ बुज़ुर्ग मंत्रियों को अवकाश देने के साथ आठ से दस नये चेहरों को शपथ दिलाये जाने की संभावना है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां पार्टी नेतृत्व के साथ मैराथन बैठकें करके नये मंत्रियाें के नामों और विभागों पर सहमति हासिल कर ली। भाजपा में मध्यप्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने यूनीवार्ता को बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार कल होने जा रहा है। सबकुछ तय हो गया है। श्री चौहान ने बताया कि आठ से दस नये चेहराें को शामिल किया जायेगा। हालांकि उन्हाेंने नामों पर चर्चा करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने बताया कि कल दोपहर बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जायेगा। मंत्रिमंडल से कुछ बुज़ुर्ग नेताओं की छुट्टी किये जाने संबंधी अटकलों के बारे में पूछने पर श्री सहस्रबुद्धे ने कहा कि कुछ लोगों को हटाया नहीं जायेगा तो नये लोगों को जगह कैसे मिलेगी।
बुधवार, 29 जून 2016
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार कल, 8-10 नये चेहरे होंगे शामिल
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें