हैदराबाद, 29 जून, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तेलंगाना पुलिस के साथ मिलकर हैदराबाद के पुराने इलाके से कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 11 संदिग्धों को आज हिरासत में लिया । उनके पास से भारी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और नकदी बरामद की गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर में आतंकवादी गतिविधियों की योजनाएं बनाये जाने के मद्देनजर जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं। एनआईए ने चंद्रयानगुंटा, मोघुलपुरा, मीर चौक और भवानी नगर में छापे मारे हैं। एनआईए ने मोहम्मद इलियास यगनानी, मोहम्मद एलियास यगनानी, मोहम्मद अलमोदी, अभिन मोहम्मद, मोहम्मद इरफान, मुजफ्फर हसन और पांच अन्य को हिरासत में लिया है। इन सभी को अज्ञात स्थान पर ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी ने आतंकवाद निरोधक अभियान में इस वर्ष की शुरूआत में देश भर से 14 लोगों को आईएस से जुड़े होने के संदेह में हिरासत में लिया था जिनमें से दो हैदराबाद के थे।
बुधवार, 29 जून 2016
तेलंगाना में आतंकवादी संगठन आईएस के 11संदिग्ध् हिरासत में
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें