नयी दिल्ली 12 जून, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाईटलर के खिलाफ 84 के दंगों के मामले में फिर से मुकदमा शुरू हो सकता है। इस दंगे में करीब तीन हज़ार लोग मारे गए थे । गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार विशेष जांच दल इस मामले में 84 के दंगों के शिकार सिखों को न्याय दिलाने के लिए श्री टाईटलर और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ फिर से मुकदमा शुरू कर सकता है । गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर 84 के दंगों के मामले में फिर से जांच करने की मांग की थी । इस से पहले गत दिसम्बर में निचली अदालत ने भी सिख दंगों के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई )की क्लोजर रिपोर्ट का विरोध किया था। सूत्रों ने बताया कि 32 साल के बाद भी सिख न्याय की गुहार कर रहे हैं और श्री टाईटलर को सजा दिलाने की मांग करते रहे हैं लेकिन उन्हें बाद में सीबीआई द्वारा क्लीन चीट दे दी गयी थी। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी)यह तय करेगा कि 84 के दंगों के मामले में कौन से मामले फिर से खोले जाएं ,एसआईटी फ़िलहाल 75 मामलों को खोलना चाहती है । श्री टाईटलर पर आरोप है कि वह एक नवंबर 84 को पुलबंगश गुरुद्वारे पर भीड़ के हमले का नेतृत्व कर रहे थे जबकि उनका कहना है कि वह उस दिन वहां नहीं थे बल्कि तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का अंतिम दर्शन करने गए थे ।
रविवार, 12 जून 2016
फिर शुरू हो सकता है टाईटलर के खिलाफ मुकदमा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें