पटना 11 जून, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उत्तर बिहार की ‘जीवनरेखा’ माने जाने वाले गांधी सेतु के जर्जर हालत के लिए केन्द्र सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया और कहा कि केन्द्र के रवैये के कारण ही सेतु की हालत लगातार जर्जर होती जा रही है। श्री यादव ने आज गांधी सेतु के स्पैन में आई खराबी के बाद लगे भीषण जाम पर ट्वीट करते हुए कहा , “ सेतु की लगातार बिगड़ती स्थिति के लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , नितीन गडकरी और प्रधानमंत्री कार्यालय को कई बार अवगत करा चुका हॅूं।” उन्होंने स्पैन की गड़बड़ी से महाजाम का हवाला देते हुए लिखा , “उत्तर बिहार की जिंदगी कही जाने वाली गांधी सेतु के रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही है। उन्होंने श्री गडकरी से पूरे मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता से देखने का आग्रह किया । ”
उल्लेखनीय है कि उत्तर बिहार के ‘जीवनरेखा’ माने जाने वाले गांधी सेतु पर आज सुबह भीषण जाम लग गया। गड़बड़ी आने के कारण पुल पर सैकड़ों गाड़िया फंसी रही और महाजाम की स्थिति बन गयी। इससे पहले पुल के पाया संख्या 46 के धंसने की खबर आयी थी लेकिन जब पुल की देखभाल में लगे अभियंताओं ने जांच की तो स्पैन में गड़बड़ी के साथ ही इसके टूटने का पता चला। स्पैन में आयी गड़बड़ी के बाद पुल पर यातायात व्यवस्था को रोक दिया गया था जिसे फिलहाल चालू कर दिया गया है। स्पैन टूटने के बाद से गाड़ियों को धीरे-धीरे पुल से पास कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें