रुबी राय को जांच दल के समक्ष उपस्थित होने का एक और मौका मिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 12 जून 2016

रुबी राय को जांच दल के समक्ष उपस्थित होने का एक और मौका मिला

ruby-rai-got-one-more-chance
पटना 11 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद जांच के घेरे में आयी कला संकाय की टॉपर रूबी राय को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 25 जून को फिर से विशेषज्ञों की जांच दल के समक्ष उपस्थित होने को कहा है । फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद विद्यालय परीक्षा समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष सह पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने आज यहां कहा कि कला संकाय की टॉपर रूबी को फिर से विशेषज्ञों की जांच टीम के समक्ष उपस्थित होने का एक मौका दिया गया है । इससे पहले तीन जून को छात्रा रूबी को विशेषज्ञों की टीम के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया था लेकिन बीमार होने का कारण बताकर वह उपस्थित नहीं हुयी । छात्रा रूबी को 25 जून को उपस्थित होने का यह अंतिम मौका दिया गया है। कला संकाय की टॉपर बनी रूबी वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित विशुनदेव राय इंटर कॉलेज की छात्रा है,जहां से विज्ञान संकाय के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और विज्ञान संकाय से ही तीसरे टॉपर रहे राहुल कुमार हैं । इसी कॉलेज की छात्रा शालिनी राय भी है जिन्हें विज्ञान संकाय में कुल पांच सौ अंक में से 430 अंक प्राप्त हुये थे,लेकिन उनकी योग्यता सूची में नाम नहीं डाला गया । 

छात्रा शालीनी के पिता अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ही विशुनदेव राय इंटर कॉलेज के सचिव सह कर्ताधर्ता हैं । बच्चा राय टॉपर्स घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जाता है और मामला उजागर होने के बाद से वह भूमिगत चल रहा था । पुलिस की दबिश को देखते हुए बच्चा ने आज कीरतपुर स्थित अपने कॉलेज के निकट बड़े ही नाटकीय ढंग से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया । मामाला उजागर होने के बाद छात्रा रूबी समेत चारों के खिलाफ फर्जी तरीके से टॉपर बनने से संबंधित मामला दर्ज है । संभवत: इसी को ध्यान में रखते हुए छात्रा रूबी आज जांच टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुयी । इससे पहले फर्जीवाड़े की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआइटी ) ने छात्रा रूबी के भगवानपुर स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया था । छात्रा रूबी,सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार के परिणाम को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रद्द कर दिया है । परिणाम रद्द होने के कारण ये तीनों छात्र कहीं भी अपना नामांकन नहीं करा सकते । कला संकाय की टॉपर बनने के बाद रूबी ने मीडिया के समक्ष ..राजनीति शास्त्र को खाना बनाने से संबंधित ..बताया था और सही ढंग से इसका उच्चारण भी नहीं कर सकी थी । 

कोई टिप्पणी नहीं: