पटना 27 जून 2016, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ में कहते हैं कि करदाता 45 प्रतिशत टैक्स अदा कर पूरी कर अदायगी से बच सकते हैं. यह सीधे-सीधे टैक्सचोरों को बचाने की साजिश है. इस तरह से मोदी सरकार काले धन को सफेद धन बना देने की दिशा में खुद ही रास्ता प्रशस्त कर रही है. इसका हमारी पार्टी पुरजोर विरोध करती है.
मोदी सरकार ने काले धन को वापस लाने की बात कही थी, लेकिन आज तक एक पैसा भी काला धन का भारत नहीं आ सका. उलटे विजय माल्या जैसे लोग इस देश के बैंकों का पैसा लेकर भाग जा रहे हैं. सरकार को सख्ती से बड़े पूंजीपतियों व काली कमाई करने वाले लोगों से पेश आना चाहिए, लेकिन वह उनके प्रति नरमी बरतकर अपनी अमीरपरस्ती को ही जाहिर कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि लफ्फाजी करने वाली यह सरकार बात तो ऐसे परोसती है, जैसे वह देश के हित में काम कर रही हो, लेकिन वह देश के गरीबों के हित की बजाए पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. काले धन व देश के अंदर की काली कमाई को राजकोष में डाला जाना चाहिए और उसमें किसी भी प्रकार की छूट देने की कोशिश को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें