नयी दिल्ली, 06 जून, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा चुनाव में हुए खर्च का गलत विवरण देने का आरोप लगाते हुए आज चुनाव आयोग से उनकी सदस्यता को रद्द करने की मांग की। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और कहा कि श्री मोदी के चुनाव खर्च का सही ब्योरा नहीं देने की शिकायत पार्टी ने एक साल पहले की थी लेकिन उन्हें अयोग्य घोषित करने की उसकी मांग पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। ज्ञापन में कहा गया है कि आयोग को श्री मोदी को अयोग्य घोषित करने संबंधी मामले पर तत्काल विचार करना चाहिए। आयोग से मुलाकात के बाद प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकारों से कहा कि इसके पर्याप्त सबूत हैं कि श्री मोदी द्वारा 2014 में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में हुए खर्च का गलत विवरण दिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल ने कर्नाटक में स्टिंग के आधार पर राज्यसभा चुनाव नहीं रोकने का अनुरोध करते हुए कहा कि झारखंड और कर्नाटक के मामले में बड़ा अंतर है। झारखंड में उम्मीदवार के वाहन से नकदी पकड़ी गयी थी। आयोग ने कहा कि कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उन्हें अब तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
सोमवार, 6 जून 2016
मोदी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की कांग्रेस की मांग
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें