मथुरा के जवाहरबाग में पुलिस ने फिर शुरू किया तलाशी अभियान,मृतक संख्या हुयी 29 - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 6 जून 2016

मथुरा के जवाहरबाग में पुलिस ने फिर शुरू किया तलाशी अभियान,मृतक संख्या हुयी 29

death-toll-in-mathura-violence-touches-29-search-operation-underway-at-jawahar-bagh
मथुरा 06 जून,  उत्तर प्रदेश में मथुरा में पिछले हफ्ते हुयी हिंसा के बाद तेजी से सामान्य होते हालात के बीच पुलिस ने आज सुबह जवाहरबाग में एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया। जवाहरबाग में पिछले ढाई साल से जमे अवैध कब्जेदारों द्वारा गुरूवार दो जून को बिना किसी उकसावे के की गयी फायरिंग में पुलिस अधीक्षक नगर मुकुल द्विवेदी और फरह के थानाध्यक्ष संतोष यादव शहीद हाे गये थे। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 22 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। घटना में घायल दो लोगों की बाद में मृत्यु हो गयी। इसके अलावा कल रात तीन अन्य घायलों के अस्पताल में दम तोडने से मृतकों की कुल संख्या बढकर 29 हो गयी है। उधर, हिंसा के मास्टरमाइंड बताये जा रहे रामवृक्ष का आज यहां यमुना तट पर पुलिस के गिनेचुने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गाजीपुर के मूल निवासी रामवृक्ष की मौत की पुष्टि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने शनिवार शाम की थी। मथुरा पुलिस ने गाजीपुर प्रशासन के माध्यम से उसके पैतृक गांव बाघपुर के ग्रामीणों से अंतिम संस्कार के लिये शव लेने का आग्रह किया था मगर कोई भी ग्रामीण इसके लिये तैयार नही हुआ। जवाहरबाग की घटना को लेकर विपक्ष द्वारा जारी हमलों के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मथुरा के जिलाधिकारी राजेश मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को हटाने के निर्देश दिये। श्री यादव ने आज अपने आधिकारिक टि्वटर एकाउंट पर यह जानकारी साझा की। श्री सिंह को पुलिस महानिदेशक निदेशालय से सम्बद्ध किया गया है। उनके स्थान पर जालौन के पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को पदोन्नति देकर बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: