- कहा- उनके आंदोलन के साथ है बिहार की पूरी जनता
14 जून, 2016, पटना, माले महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदश्य धीरेन्द्र झा और कामरेड अमर ने आज पटना आर्टस् कॉलेज का दौरा करके पीड़ित छात्र नितीश कुमार सहित अन्य छात्रों स मुलाकात की और कहा की उनके संघर्ष के साथ बिहार की पूरी जनता है। उन्होंने कहा की यह बहुत शर्मनाक है की नितीश जी के राज में आज दूसरा रोहित वेमुला होते होते बचा। दरअसल भाजपा और नितीश की शिक्षा निति में कोई फर्क नही है। नितीश और लालू 74 आंदोलन के नेता रहे हैं लेकिन छात्रों की आवाज़ लगातार अनसुनी करते रहे हैं जिसकी वजह से आज यह नौबत आई है
उन्होंने आंदोलनकारी छात्रों को कहा की आप अपनी लड़ाई जारी रखें बिहार का हर न्यायपसंद नागरिक आपके साथ है। इस सरकार को अपना तानाशाही रवैया छोड़ना होगा आपकी मांगें माननी होगी गिरफ्तार छात्रों को रिहा करना होगा और छात्र विरोधी शिक्षा नित वापस लेनी होगी

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें