छात्रों क आंदोलन के समर्थन में 12 घंटे अनशन पर बैठे पटना काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डा॰ नवल किषोर चैधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 14 जून 2016

छात्रों क आंदोलन के समर्थन में 12 घंटे अनशन पर बैठे पटना काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डा॰ नवल किषोर चैधरी

आटर््स काॅलेज में जारी  आन्दोलन में समर्थन करने पर पहुँचे भाकपा, भाकपा (माले), माकपा के नेता ने कहा हर कदम पर आंदोलन का देंगे साथ।, देर शाम आर्ट काॅलेज आई पी.यू.सी.एल. की जाँच टीम संघर्ष मोर्चा के बैनर तले निकला मार्च, लगे नो मोर रोहित के नारे। कल दिनांक 15 जून को रंगकर्मी कलाकार, साहित्यकार, छात्रों के समर्थन में बैठंगे एक दिवसीय भूख हड़ताल पर ।   

student-strike-patna-arts-college
पटना, 14 जून। आज आर्ट काॅलेज में छात्रों की मांगों के समर्थन में  एवं सरकार और वि.वि. प्रषासन के उपेक्षा के खिलाफ एक दिवसीय अनषन पर बैठे पटना काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डा॰ नवल किषोर चैधरी ने कहा कि बिहार झारखंड के एक मात्र कला महाविद्यालय को सरकार और वि.वि. के उपेक्षा के कारण तवाह नहीं होने नहीं दिया जा सकता उन्होंने प्राचार्य की बर्खास्तगी तक छात्रों के आंदोलन में साथ देने का वादा किया। वही आर्ट काॅलेज में जारी आंदोलन के समर्थन में पहुँचे भाकपा राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह भाकपा (माले) के महासचिव दीपाकर भट्ठाचार्य,  माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य अरूण कुमार मिश्र ने सबसे पहले प्रषासनिकतंत्र से तंग हो आत्महत्या का प्रयास करने वाले छात्र नीतीष से मुलाकात की। नेताओं ने कहा रोहित वेमुला के संस्थागत हत्या के बाद पूरे देष भर के विष्विद्यालयों में दलित छात्रों को मिलने वाली प्रताड़ना के बाद उठे जे.एन.यू. आंदोलन में रोहित ऐक्ट बनाने की बात उठी थी। आर्ट काॅलेज के होनहार छात्र नीतीष के साथ हुई घटना के बाद इसकी जरूरत अब और अधिक महसूस की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जहां सुषासन बाबू की की सरकार है। वहां प्रषासनिक और संस्थागत प्रताड़ना से तंग आकर दलित छात्र आत्महत्या को वाध्य हो रहे हैं। उन्हांेने आगे कहा की पूरा बिहार का न्यायप्रिय लोग आर्ट काॅलेज के संघर्षरत छात्रों के साथ हैं। 

वही छात्रों ने संघर्ष मोर्चो के बैनर तले आर्ट काॅलेज परिसर से इनकम टैक्स चैराहे तक एक मार्च निकाला मार्च में ‘‘नो मोर रोहित’’ के नारे लगाये वहीं देर शाम काॅलेज परिसर में पी.यू.सी.एल. की जाँच टीम ने दौरा किया इस जाँच टीम ने छात्रों से मुलाकात कर पूरी घटना की तथ्य एकत्रित किया, जाँच टीम में प्रो॰  विनय कंठ,प्रो॰ डे.जी. नारायण शामिल थे। आज के पूरे आंदोलन में आकाष गौरव, अजीत कुषवाहा, पुष्पेन्द्र शुक्ला, सुधीर गौरव त्रिपाठी, रोहनी, निकोलाई सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: