ऑर्लेन्डो, फ्लोरिडा 12 जून, इराक और सीरिया में सक्रिय कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से प्रभावित एक मुस्लिम ने अमेरिका के फ्लोरिडा में आज तड़के समलैंगिकों के एक नाइटक्लब ‘पल्स’ में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं गोलीबारी में 50 लोगों के मारे जाने और 53 अन्य के घायल होने की पुष्टि की गयी है। अमेरिकी प्रशासन ने फ्लोरिडा के ऑर्लेन्डो में हुए इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। हमलावर की पहचान 29 साल के उमर एस मतीन के रूप में की गयी है। खुफिया एजेंसी एफबीआई के मुताबिक हमलावर के आईएस के प्रति लगाव का पता चला है लेकिन अभी इस तथ्य की जांच होनी बाकी है। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार हमलावर ने विस्फोटक से लैस जैकेट पहना हुआ था जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आत्मघाती हमलावर था। अमेरिका के इतिहास में यह सबसे घातक गोलीबारी मानी जा रही है। इससे पहले 2007 में वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी की घटना में 32 लोग मारे गये थे। नाइटक्लब के अंदर सुरक्षागार्ड के रूप में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने सबसे पहले हमलावर को जवाब दिया। इसके तीन घंटे बाद सुबह पांच बजे कई पुलिसकर्मी मौके पर आ गये और उन्होंने हमलावर को मार गिराया लेकिन तब तक हमलावर वहां काफी तबाही मचा चुका था।
रविवार, 12 जून 2016
फ्लोरिडा के गे नाइटक्लब पर आतंकवादी हमला: 50 मरे,53 अन्य घायल
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें