फ्लोरिडा के गे नाइटक्लब पर आतंकवादी हमला: 50 मरे,53 अन्य घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 12 जून 2016

फ्लोरिडा के गे नाइटक्लब पर आतंकवादी हमला: 50 मरे,53 अन्य घायल

fifty-people-killed-53-injured-in-massacre-at-florida-gay-night-club
ऑर्लेन्डो, फ्लोरिडा 12 जून, इराक और सीरिया में सक्रिय कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से प्रभावित एक मुस्लिम ने अमेरिका के फ्लोरिडा में आज तड़के समलैंगिकों के एक नाइटक्लब ‘पल्स’ में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं गोलीबारी में 50 लोगों के मारे जाने और 53 अन्य के घायल होने की पुष्टि की गयी है। अमेरिकी प्रशासन ने फ्लोरिडा के ऑर्लेन्डो में हुए इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। हमलावर की पहचान 29 साल के उमर एस मतीन के रूप में की गयी है। खुफिया एजेंसी एफबीआई के मुताबिक हमलावर के आईएस के प्रति लगाव का पता चला है लेकिन अभी इस तथ्य की जांच होनी बाकी है। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार हमलावर ने विस्फोटक से लैस जैकेट पहना हुआ था जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आत्मघाती हमलावर था। अमेरिका के इतिहास में यह सबसे घातक गोलीबारी मानी जा रही है। इससे पहले 2007 में वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी की घटना में 32 लोग मारे गये थे। नाइटक्लब के अंदर सुरक्षागार्ड के रूप में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने सबसे पहले हमलावर को जवाब दिया। इसके तीन घंटे बाद सुबह पांच बजे कई पुलिसकर्मी मौके पर आ गये और उन्होंने हमलावर को मार गिराया लेकिन तब तक हमलावर वहां काफी तबाही मचा चुका था।

कोई टिप्पणी नहीं: