नई दिल्ली। पर्यावरण दिवस मौके पर मैसेज संस्था की ओर सेे आयोजित कार्यक्रम ‘हग ए ट्री’ कैम्पन का लोगों ने जी भरकर आनन्द लिया। कार्यक्रम में योगानंद शास्त्री ने पेड़ों की महत्ता बताते हुए कहा कि ‘पेड़ हमें सब कुछ देते हैं। हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वे कम से कम दो पेड़ गोद लेकर उनकी सुरक्षा व सारसंभाल करें।
बसंत कुंज के मुख्य पार्क में बच्चों के साथ शहर के नामचीन चित्रकार व कॉलोनी के बच्चों ने प्रकृति के प्रति अपनी संवेदनाएं कैनवास पर उकेरी। साथ ही नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद, पौधरोपण के माध्यम से लोगों में पर्यावरण के प्रति जनचेतना जागृत करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों ने पौधों के साथ स्नेहमिलन कर पौधों के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में दिल्ली की कन्वीनर स्वप्ना बरूआयोगानंद शास्त्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, आप एमएलए नरेश यादव, समाजसेवी रवि कालरा, शशि, अजंता सोनी, नीलम भाटिया, आशीष बरूआ सहित कई गणमान्य बुद्धिजीवी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें