अपर कलेक्टर द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण
- अक्षय ऊर्जा कार्यालय को सील किया
- अनुपस्थित चैबीस कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सोमवार की प्रातः पौने ग्यारह बजे से जिला मुख्यालय के छह कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों के अनुपस्थित पाए गए चैबीस कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन को अक्षय ऊर्जा कार्यालय बंद रहने, हितग्राहियों के कार्य नही करने तथा विभागीय जिलाधिकारी मुख्यालय पर नही रहने की प्राप्त शिकायतों के परिपेक्ष्य में सोमवार को अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने पूर्वान्ह 12 बजे संबंधित कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां मात्र एक कर्मचारी पाये जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए अपर कलेक्टर के द्वारा कार्यालय को सील कराया गया है। जल संसाधन विभाग के संभाग क्रमाक-दो सम्राट अशोक सागर परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान यहां सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदकों को समय सीमा में जानकारियां उपलब्ध नही कराने पर संबंधितों को पत्र जारी कर उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए उन्होंने उक्त आवेदन और कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए पांच अधिकारियों के खिलाफ स्वंय सतर्कता में लेते हुए उन्हें अपर कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होेने हेतु पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए है।
बाल सुरक्षा माह का आयोजन
जिले में बाल सुरक्षा माह का आयोजन 21 जून से 21 जुलाई तक किया जाएगा। मासांत तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के उद्धेश्य से आज अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। विदिशा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ प्रमोद मिश्रा, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाॅ एमएस रजावत, संभागीय समन्वयक श्री विकास शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजेन्द्र खरे समेत समस्त बीएमओ एवं अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाया जाने वाला यह महत्वपूर्ण अभियान है। जिसमें पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जानी है। उन्होंने अभियान के तहत क्रियान्वित गतिविधियों का साफ्टवेयर पर प्रतिदिन जानकारियां दर्ज करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर्य ने बताया कि बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देने के लिए संबंधितों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर विभागीय अमला मौजूद रहकर प्रातः 10 बजे से सायं चार बजे तक बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख 85 हजार 90 बच्चे सर्वेक्षित किए गए है जिन्हें विटामिन-एक की खुराक दी जानी है। डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाॅ रजावत ने अभियान की क्रास माॅनिटरिंग के लिए नियुक्त अधिकारियों को परीक्षण करने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। वही संभागीय समन्वयक श्री विकास शर्मा ने एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से अभियान अंतर्गत क्रियान्वित बिन्दुओं की जानकारी दी।
जिला पंचायत की बैठक अब 14 को
जिला पंचायत की सामान्य बैठक पूर्व में मंगलवार सात जून को आयोजित की गई थी। जिसे अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित किया गया है। कि जानकारी देते हुए जिपं सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि अब यह बैठक 14 जून मंगलवार को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक एजेण्डा पूर्ववत ही रहेगा।
धूम धाम से मनी शनि जयंती
विदिशा। मंदिर के पुजारी श्री राधेलाल जोषी ने बताया 05 जून को शनि जयंती महोत्सव एवं विषाल भंडारे का आयोजन भक्तों के द्वारा दिए गए दान से सम्पन्न हुआ। जिसमें समस्त जिलें वासियों ने प्रसादी ग्रहण की। भक्तों द्वारा दिए गए दान से हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। यदि कोई भक्त मंदिर निर्माण हेतु नकद राषि या लोहा, सीमेन्ट, लोहे की चद्दर आदि अन्य गुप्त दान राषि देना चांहता है तो वह केवल मंदिर में ही बने गुप्त दान या पुजारी श्री राधेलाल जोषी के पास दान कर रसीद प्राप्त कर सकते है, अन्यत्र किसी अपरिचित व्यक्ति को दान की राषि न दे जिससे दान की राषि का अहित हो।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें