अमरोहा 05 जून, मथुरा में शहीद पुलिस अधीक्षक की पत्नी द्वारा जवाहरबाग कांड की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराये जाने की मांग के बीच केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राजी हो तो इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी किया जा सकता है। श्री सिंह ने आज यहां नारंगपुर गांव में चिलचिलाती धूप के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किसान स्वाभिमान रैली काे संबोधित करते हुये कहा “ मथुरा के जवाहरबाग में पिछले दिनों हुयी घटना से पूरा देश स्तब्ध है। प्रदेश सरकार की मिलीभगत के कारण आतताइयों के हौसले बुलंद हुये और इसका भयावह परिणाम सबके सामने है। पुलिस के दो जाबांज अधिकारियों को जान गंवानी पडी। राज्य सरकार चाहे तो सीबीआई जांच से घटनाक्रम के दोषियों को उजागर करना और भी आसान होगा। ” उधर, मथुरा के जवाहरबाग में अवैध कब्जेदारों के साथ हुये संघर्ष में हत्प्राण पुलिस अधीक्षक नगर मुकुल द्विवेदी के परिजनों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। किसी का नाम लिये बिना श्री द्विवेदी की पत्नी श्रीमती अर्चना द्विवेदी ने कहा “ मौके पर इस तरह के गुरिल्ला युद्ध के लिये विशेष रूप से प्रशिक्षित अर्द्धसैनिक बल की मौजूदगी के बावजूद पुलिस के आला अधिकारियों ने नये भर्ती हुये पुलिस अफसर को इस तरह की स्थिति से निपटने के लिये क्यों आगे किया। मेरे पति को बलि का बकरा बनाया गया। असलियत उजागर करने के लिये घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिये। ”
रविवार, 5 जून 2016
अखिलेश सरकार राजी हो तो मथुरा हिंसा की हो सकती है सीबीआई जांच : राजनाथ
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें