लंदन,15 जून, विश्व चैंपियन और दुनिया में नंबर एक रैंकिंग की टीम आस्ट्रेलिया एफआईएच चैंपियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है और उसके साथ खिताबी मुकाबले में टक्कर लेने की होड़ में एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता भारत, मेजबान ब्रिटेन और बेल्जियम बने हुये हैं। आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बेल्जियम को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली जबकि भारत ने एक अन्य एशियाई टीम कोरिया को 2-1 से पराजित कर खुद को फाइनल की होड़ में बनाये रखा। दूसरी ओर ब्रिटेन ने गत चैंपियन जर्मनी से 1-1 का ड्रा खेलकर विश्व की तीसरे नंबर की टीम जर्मनी का अपना खिताब बचाने का सपना तोड़ दिया। आस्ट्रेलिया इस समय 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। भारत सात अंकों के साथ दूसरे, ब्रिटेन पांच अंकों के साथ तीसरे और बेल्जियम चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। कोरिया और जर्मनी तीन-तीन अंकों के साथ क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं। कोरिया और जर्मनी की टीमें फाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी हैं। गुरूवार को भारत को अपना आखिरी लीग मुकाबला आस्ट्रेलिया से खेलना है। दूसरी ओर दिन के अन्य मैचों में कोरिया और जर्मनी तथा ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच मुकाबला होगा। भारतीय टीम को फाइनल की अपनी उम्मीदों के लिये कम से कम आस्ट्रेलिया के साथ ड्रा खेलने की जरूरत है।
बुधवार, 15 जून 2016
फाइनल की होड़ में भारत, ब्रिटेन और बेल्जियम
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें