नयी दिल्ली 18 जून, छात्रों में योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस साल देश के छह केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में योग विभाग खोले जाएंगे और अगले साल तक इनकी संख्या 20 तक किए जाने की सरकार की योजना है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज यहां योग विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन के बाद यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि छह केन्द्रीय विश्वविद्यालयों- उत्तराखंड के हेमवतीनन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन में विश्वभारती, केरल के केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, इम्फाल के मणिपुर विश्वविद्यालय और राजस्थान के केन्द्रीय विश्वविद्यालय में योग विभाग खोले जाएंगे और अगले शिक्षा सत्र में इनमें 14 और विश्वविद्यालय जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। श्रीमती ईरानी ने विश्वविद्यालयों में योग विभाग स्थापित करने के बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रोफेसर एच आर नागेन्द्र की अध्यक्षता में गठित समिति की सराहना करते हुए कहा कि उसने मात्र छह महीने में अनुशंसाओं के साथ अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी, जिसकी वजह से त्वरित निर्णय लेना संभव हुआ। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग योग विषय में भी राष्ट्रीय पात्रता (नेट) परीक्षा शुरू करने पर विचार कर रहा है, जिसकी वह सराहना करती हैं।
शनिवार, 18 जून 2016
छह केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगे योग विभाग
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें