श्रीनगर, 09 जून, जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने आज विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची के ‘मुस्लिम मुक्त भारत’ संबंधी बयान को गलत करार देते हुए कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष है तथा यहां सभी धर्मों के लोगों को रहने का अधिकार है। सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी दलों की ओर से साध्वी प्राची के बयान पर निंदा प्रस्ताव लाने की मांग को लेकर हंगामा हो गया। निर्दलीय विधायक राशिद ने विहिप की नेता द्वारा दिये गये विवादित बयान का मुद्दा सदन में उठाया। उसके बाद मुख्य विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस मिलकर सदन में सुश्री प्राची के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग करने लगे।
साध्वी प्राची ने मुस्लिम मुक्त भारत करने का आह्वान किया था। सरकार की ओर से साध्वी प्राची के बयान को गलत बताया गया तथा कहा गया कि मुसलमानों के बिना देश अधूरा है। उसके बाद सदन में हंगामा शांत हुआ। शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने ऊपरी सदन में कहा कि मुस्लमानों के बिना देश अधूरा है। उन्होंने कहा 'अखबारों में यह रिपोर्ट छपी है, जिसने भी यह बयान दिया है वह गलत है। मुसलमान इस देश के अंग हैं तथा उनके बिना देश अधूरा है। मुसलमानों को देश में बराबरी का हक हासिल है। इस मामले को लेकर सदन को बांटने की जरूरत नहीं है।' गौरतलब है कि विहिप की नेता साध्वी प्राची ने सात जून को एक विवादित बयान दिया जिसमें कहा 'अब जबकि हमने 'कांग्रेस मुक्त' भारत बनाने का मिशन पूरा कर लिया है, अब भारत को मुस्लिम मुक्त बनाने का समय आ गया है। हम उस पर काम कर रहे हैं।'

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें