लखनऊ, 09 जून, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मथुरा काण्ड के लिए सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सीधे रुप से जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि उनकी सरकार आने पर निजी या सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले और भ्रष्टाचारी जेल में होंगे। सुश्री मायावती ने यहां पत्रकारों से कहा, “ मैं मीडिया के माध्यम से बता देना चाहती हूं 2017 में राज्य विधानसभा चुनाव के बाद यदि उनकी सरकार बनती है तो गुण्डे, माफिया, भ्रष्टाचारी और सम्पत्तियों पर कब्जा करने वाले जेल में होंगे।” बसपा अध्यक्ष ने कहा कि मथुरा की घटना दु:खद है और इसके लिए सपा और भाजपा सरकारें जिम्मेदार हैं। इस दर्दनाक काण्ड को लेकर केन्द्र सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
राज्यपाल को भी जो एक्शन लेना चाहिए था नहीं लिया गया। भाजपा और सपा आपस में मिली हुई हैं। दोनों मिलकर सूबे के माहौल को खराब करना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय मंत्रियों के ताबडतोड दौरो पर अंगुली उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह दौरे सिर्फ मोदी सरकार की असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए किये जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में 73 सीटे देने वाली उत्तर प्रदेश की जनता राज्य विधानसभा चुनाव में हिसाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि दादरी समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा नेताओं के आ रहे बयान राजनीतिक हैं। दादरी को लेकर साध्वी प्राची का बयान विवादित होने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इससे लगता है कि सबकुछ सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। राज्य विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव में पार्टी के बाकी बचे मतदाताओं से किस पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन के खुलासे से इन्कार करते हुए उन्होंने कहा कि विधान परिषद का चुनाव कल है और राज्यसभा का 11 जून को। खुद ही पता चल जायेगा कि बसपा विधायकों ने किसे वोट दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें