भारतीय जनता पार्टी नगर मडल की बैठक का आयोजन
झाबुआ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्रीत्व काल के दो वर्श पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी नगर मडल की बैठक का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार के मुख्य आतिथ्य में किया गया । इस अवसर पर पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे , मुख्य वक्ता गोविन्द अजनार, कल्याणसिंह डामोर, रमेष षर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी,पूर्व नगर मडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, महामंत्री कीर्ति भावसार, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा उपस्थित थे । नगर मंडल के सभी पदाधिकारियो ं की उपस्थिति में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने सभी अगन्तुको ं का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाशण में नगर मंडल की गतिविधियों के बारे मे विस्तार से बताया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला भापा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र वं प्रदेष मे हम सत्ता में है और सत्ता सतत हमारे पास आरही है इता सब कुछ होने के बाद भी हम संगन से दूर होते जारहे है । नगर मंडल में अपेक्षित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को समय समय पर आयोजित बैठकों में सहभागी होने का आव्हान करते हुए कहा किकेन्द्र की मोदी सरकार की 52 से अधिक कल्याणकारी योजनायें एवं प्रदेश सरकार की 150 से अधिक योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में हमे घर घर तक जानकारी देकर जरूरत मदों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने में अपन हम भूमिका का निर्वाह करना है । श्री भावसार ने आगामी 15 जुलाई से गा्रमोदय से भारत उदय की तरह षहरी क्षेत्रों भारत उदय कार्यक्रम शासन स्तर से चलाये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि नगरपालिका एवं नगर परिशद क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में आयोजन होकर जन समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जावेगा इसलिये हमे अभी से प्रत्यक वार्ड की मूलभूत समस्याओं को संकलित करके इनका निराकरण करवाने मंे अपनी भूमिका निभाना होगी । श्री भावसार ने बताया कि प्रदेष भाजपा के निदेषानुसार सभी वाडद्य समितियों एवं स्थानीय समितियों को मजबुत करके उनकी सेवायें भाजपा की मजबुती के लिये ली जाना है उन्होने बताया कि स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की आगाी 26 जून को प्रथम पूण्यतिथि मनाये जाने के लिये आगामी बैठक मे रूपरेखा तय की जावेगी। श्री भावसार ने प्रधानमंत्री की हाल ही लागू उज्ज्वला योजना क तरह नगरीय क्षेत्र में बीपीएल परिवार की महिलाओं का चयन करके उन्हे रसाई गैस कनेक्षन निशुल्क मुहैया कराने के लिये वातववरण बनाये जाने पर जोर दिया । श्री भावसार ने केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे मे बताते हुए इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया । पूर्व जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे ने अपने उदबोधन में आगामी सप्ताह में नगर मंडल की वृहद बैठक आयोजन के बारे में बताया कि प्रत्येक वार्ड से 15-15 सदस्यों को इस बैठक मे अनिवार्यरूप से लाया जाना है यह बैठक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण होकर इसमें प्रधानमंत्री मोदी जी एव प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की सरकार की योजनाओं की जानकारी घर धर तक पहूचाने एवं पात्र लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिये व्यूह रचना तेयार कर जिम्मेवारी सौपी जावेगी । श्री दुबे ने आगामी 24 जून को स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पूण्यतिथि मनाने का जिक्र करते हुए कहा कि यथा संभव 24 जून तक स्वर्गीय भ्ूारिया की प्रतिमा जो ग्वालियर मे तेयार हो चुकी है को लाकर प्रथम पूण्यतिथि पर वृहद आयोजन किया जावे । इस बारे में भी षीघ्र ही आगामी बैठक बुलाकर निर्णय ले लिया जावेगा । श्री दुबे ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजूट रह कर पार्टी की मजबुती के लिये काम करने का आव्हान किया । मुख्य वक्ता गोविन्द अजनार ने भी अपने उदबोधन में कन्द्र एवं प्रेश सरका की विभिन्न कल्याणकारी योजाओं की जानकारी पात्र व्यक्तियों तक पहूंचाने एवं लाभान्वित करने के लिये अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की बात कहीं तथा आगामी वृह बैठक मे अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति रहे इस बारे में मंडल अध्यक्ष को अनरुोध किया । इस अवसर पर रमेष षर्मा, गोपालसिंह पंवार ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन कीर्ति भावसार ने किया तथा आभार हेमेन्द्र राठौर ने व्यक्त किया ।
पत्रकार महासमागम में 500 पत्रकारो का लगा जमघट
- हमारी जवाब देही नेताओं के प्रति नही बल्कि जनता के प्रति है - जितेन््रद्र सोनी
- पत्रकार अपने आप को कभी भी कंफर्ट झोन मे नही समझे - कां्रति चतुर्वेदी
- पर्या्रवरण मित्रों एंव वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान
झाबुआ। नगर के इतिहास मे बहुत बरसों के बाद जिले भर से माही से लेकर मोद तक के पत्रकारों का महाकुंभ स्थानीय शगुन गार्डन सभागृह में हुआ। भारतीय पत्रकार संघ जिला झाबुआ के बैनर तले आयोजित पत्रकार महासमागम एवं अभिनंदन समारोह तथा पर्यावरण मित्र सम्मान सम्मान समारोह मे पत्रकार जगत की ख्यातनाम हस्ती लोकस्वामी के संपादक जितेन्द्र सोनी, नवभारत समुह के प्रधान संपाक क्रांति चतुर्वेदी, प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट एवं पत्रकार इस्माईल लहरी, रघुवीर गोहिया, भापस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन, प्रदेश अध्यक्ष अंसार खान, कार्यकारी अध्यक्ष वरेन्द्र वाशिन्दे, नामचिन पत्रकार दौलत भावसार, के अलावा मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव मनोहर मण्डलाई मंचासीन थे। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ तथा सरस्वती की वदंना शारदा स्वर मंदिर की कुमारी बंदना निहारिका शर्मा एव टीम शानदार प्रस्तुति साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों के स्वागत के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस अवसर पर वर्तमान पत्रकारिता की चुनौतियां विषय पर बेवाक विचार व्यक्त करते हुए संझा लोकस्वामी के जितेन्द्र सोनी ने कहा कि पत्रकारिता इतिहास तीन बातों पर टीका है पहला आजादी के पहले, दूसरा आजादी के बाद एवं तीसरा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पत्रकारिता का स्वरूप। उन्होने कहा कि पत्रकारिता का प्रभाव दिन ब दिन बढता जा रहा हे उसके बावजूद भी पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रही है। इसकी मुख्य वजह हम लोगों बीच अप्रशिक्षित पत्रकारों की फैोज का आजाना है। श्री सोनी ने इन्दौर प्रेस क्लब का उदाहरण देते हुए कहा कि पत्रकारिता में ऐसे तत्व शामील हो गये है जिन्होने कभी कलम तक नही उठाई है। फर्जी पत्रकारों का हर जगह जमावडा हो रहा है। उन्होने कहा कि इसके लिये असली-नकली पत्रकारों की पहचान हो ऐसी व्यवस्था कायम करना होगी ताकि पत्रकारिता अपने उद्देश्य को प्राप्त हो सकें। श्री सोनी ने आगे कहा कि पने रसूक के चलते भेडियों ने शेर की खाल ओढ रखी है और ऐसे ही लोग पत्रकारिता के दामन पर दाग है। इन्हे साफ करना होगा आज हमारी जवाब देही नेताओं के प्रति नही बल्कि जनता के प्रति है और इसे हर कलमकार को अपने दिमाग मे रखना होगा। श्री सोनी ने कहा कि व्यक्तिगत विचारधारा जो भी हो किन्तु पत्रकारिता के क्षेत्र में एक जूट होकर काम किये बगैर शोषण रूकने वाला नही है। उन्होन कहा कि पत्रकारों के हितसंरक्षण के लिये आज प्रभावशाली कानून बनाये जाने की जरूरत महसूस की जाने लगी है इसके लिये हमे भोपाल तक पहूंचना होगा। उन्होने पत्रकारों से संगठित रहने का आव्हान करते हुए कहा कि अब एकजुट होने का समय आ चुका है अन्यथा हम लोग भाट की भूमिका मे नजर आयेंगें। हम अपने आप को टटोलना होगा कि हममे क्या कमिया है। हमे अपनी कलम के साथ कहा तक न्याय कर पाये है इस पर मनन करना होगा। इसलिये समय की मांग है कि एक बैनर के तले संगठित होकर अपनी ताकत का परिचय देवंे। गा्रमीण पत्रकारिता - संभावना एवं संघर्ष विषय पर बोलते हुए नवभारत समुह के संपादक का्रंति चतुर्वेदी ने अपने विशिष्ट शैली मे कहा कि पत्रकारिता कई बीमारयिों से ग्रस्त है और इन तमान समस्याओं के चक्रव्यूह में हम फंसे हुए है। झाबुआ कही आदिवासी परंपरा दिशा एवं दशा पर मुझे लिखने का अवसर मिला हे। संभावना एवं संघर्ष के 4 मकसद है सूचना, शिक्षा, लोक रंजन एवं दिशादर्शन अर्थात प्रकाश स्तंभ। विश्व पर्यावरण दिवस पर प्राकृतिक सुरक्षा एवं सरंक्षण की दिशा में ध्यान तो दिया ही जाना है वही गा्रमीण आजीविका, कृषि, शिक्षा, कुरूतिया, समाज में व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचा पर भी हमे चिंतन की आवश्यकता है। प्राकृर्तिक संसाधन का संकट सामने है, सभी नदिया सूख चुके है, मिट्टी का संकट भी सामने है उसमे उर्वरा शक्ति नष्ट हो चुकी है इसके कारण प्रदेश मे किसानों को आत्महत्या करने के लिये विवश होना पड रहा है। श्री चतुर्वेदी ने आगे कहा कि म्ट््िृ्ी की उर्वराशक्ति मालवा, निमाड, बुंदेलखण्ड, राजस्थान में गिरने से उत्पादन क्षमता कम हो चुकी है। इसलिये पानी, मिट्टी को बचाने के लिये काम करने की आवश्यकता है । कंा्रतिजी ने आगे कहा कि झाबुआ जिले मे 80-90 के दशक मे सूखे में 218 गा्रमों में पेयजल परिवहन होता है वह आज की स्थिति में शून्य हो चुका है। श्री चतुर्वेदी ने गा्रमीण पत्रकारिता के महत्व को इंगित करते हुए कहा कि हालीवुड का लास एंजिल्स टाम्स ने हालीवुड को विश्व प्रसिद्ध कर दिया। यह उसका चिंतन रहा है। हालीवुड रमणीक स्थान होने से उसके विकास के लिये सतत आवाज उठाई जिसका प्रतिफल आज हालीवुड फिल्मों का स्वर्ग माना जाता है। हमारे पास भी नदी, तालाब, प्रकृर्ति के संसाधन है। कट्ठीवाडा का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि जिस तरह रेगिस्तानी शहर जेसलमेर लोकसंस्कृति में विश्व प्रसिद्ध बना है उसी तरह कट्ठीवाडा में भी लोक संस्कृति के लिये सरकार को कदम उठाना चाहिये। हर जिले की अपनी एक विशेषता एवं कहानी होती है। माफियाओं का मकडजाल मिटाने तथा उनसे लडने के लिये पत्रकारिता एक प्रभावी साधन है। उन्होन कहा कि कभी कभी सरपंच, पटवारी, टीआई आदि भी माफियागिरी में दिखाई देता है इन पर पत्रकारिता से अंकुश लगाया जा सकता है। पत्रकार अपने आप को कभी भी कंफर्ट झोन मे नही समझे यदि वह ऐसा समझता है तो उसे पत्रकारिता ही छोड देना चाहिऐ। पत्रकारों के महासमागम पर रघुवीर गोहिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आजादी के बाद की पत्रकारिता का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकांश पंूजीपतियों ने पत्रकारिता को अपने कब्जे मे ले लिया। ट्रेड यूनियने भी अखबार मालिकों के कब्जे आ गई और समझौतावादी हो जाने से केवल कागजो तक सीमट कर रह गई। दुनिया भर मे पिं्रट मीडिया बढ रहा है पत्रकारो को केवल अधिमान्यता का कार्डद्य चाहिये उससे वह खुश हो जाता है। जबकि वेतनमान लागू करने के लिये आवाज उठाई जाना चाहिये। सभी पत्रकारों के कल्याण की बात तो करते है, आन्दोलन व आयोजन भी खुब करते है। जबकि पत्रकारों की रोजाना परीक्षा होती है। उसका जीवन हमेशा खतरों मे ही रहता है। पत्रकारो के लिये प्रशिक्षण की व्यवस्था होना चाहिये। सही पत्रकार वही है जो निडर होकर लिखे पत्रकारों के लिये एकजूट होकर उनकी बेहतारी के लिये काम करें । इस अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने अपने स्वागत भाषण में मध्यप्रदेश मे बहतरीन पत्रकारिता मे अविभाजित झाबुआ जिले का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की पत्रकारिता अन्यों के लिये अनुकरणीय है। उन्होने बताया कि देश के 323 जिलों मे उनका संगठन स्थापित हो चकुा है और पत्रकार हित मे काम कर रहा है। पत्रकारों के विभिन्न सगठनों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे कोई प्रभाव नही पडता बल्कि सभी एक जूट होकर काम करें। पंचायत सचिव सरपंच आदि सुबह सबसे पहले अखबार देते है कि आज क्या क्या लिखा गया है गा्रमीण पत्रकारिता का जिक्र करते हुए श्री सेन ने भ्रष्टाचार निर्मूलन मे गा्रमीण पत्रकारों को एक सेना की उपमा देते हुए प्रसंशा की। संगठन मे 30 हजार से अधिक सदस्य होने का गौरव प्राप्त होने तथा गिनीज बुक आफ वल्र्ड रेकार्ड में इसका स्थान होने की बात कही। सम्मान समारोह में पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के प्र्यावरण क्षेत्र मे अनुकरणीय पहल करने वाले नारायण सिंह गेहलोत, पेटलावद के जिन्होने गा्रम बाबडी में 200 वृक्षो का रोपण कर उनका पालन पोषण कर 3 फीट से 10 फीट तक कर दिया। ये सुबह 5 बजे से वृक्षों की सेवा में लग जाते है। हरियाली की धुन हमेशा बनी रहती है। रतनसिंह डामोर केमता भाई छापरी ने पारा झाबुआ मार्ग पर पथरिली पहाडियों में वृक्षों का रोपण कर उनकी सुरक्षा ट्री गार्ड लगा कर तथा नियमित पानी सिंचित कर के बाजिया डूंगरी की पहाडियों हरित बनाने के साथ माताजी मंदिर के आसपास भी वृक्ष लगा कर हराभरा कर दिया। वही षिक्षक वीरेन्द जैन ने 1100 नीम के वृक्ष लगाये, जिनकी देखरेख सुबह शाम करते रहते है। जीवदया के रूप मे पक्षियो का नियमित दाना डालते है। इन तीनो ही पर्यावरण प्रेमियों को सम्मान पत्र के साथ प्रतिक चिन्ह के साथ भारतीय पत्रकार संघ की ओर से सम्मानित किया गया।
डॉ. मारिया जॉन का भव्य स्वागत
झाबुआ । कैथोलिक डायसिसस झाबुआ के मेघनगर स्थित जिले के सबसे बड़े निजी जीवन ज्योति अस्पताल में डॉ. सिस्टर मारिया जॉन का भव्य स्वागत किया गया । सेंट जॉन मेडिकल कॉलेज बैंगलोर में कार्यरत हैं । डॉ. सिस्टर मारिया जॉन की नियुक्ति जीवन ज्योति अस्पताल में स्थायी तौर पर की गयी है । कैथोलिक डायसिस झाबुआ के सेक्रेटरी फादर थामस पी.ए. तथा जीवन ज्योति अस्पताल के डायरेक्टर फादर अजीत कटारा ने अस्पताल स्टॉफ की उपस्थिति में भव्य स्वागत किया । जीवन ज्योति अस्पताल के डायरेक्टर अजीत कटारा ने डॉ मारिया जॉन स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कई वर्षों से स्थायी स्त्री रोग विशेषज्ञ की कमी की पूर्ति हो गई है । अब सभी प्रमुख विभागों के विशेषज्ञ इसी अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे । डॉक्टरों के दल में प्रमुख रूप से डॉ. सिस्टर मारिया जॉन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. पूर्वा एम.डी. , डॉ. अमीत सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनीष मेडिकल ऑफिसर, डॉ. मयंकर शिशु रोग विशेषज्ञ अस्थायी एवं मार्कुस डामोर एमएस सर्जन, जो कि पित्ताशय की पथरी, किडनी की पथरी, अपेंडिक्स, पेठ की गठान, समस्त प्रकार की आंत की गठान, हर्निया, पाइल्स, फिशर, बच्चे दानी के ऑपरेशन, थायराइड, ब्रेस्ट आदि के ऑपेरशन के विशेषज्ञ हैं । डॉ. मार्कुस डामोर जीवन ज्योति अस्पताल में स्वैच्छिक अस्थायी सेवाएं दे रहे हैं । डायसिस सेक्रेटरी फादर थॉमस पी.ए. ने बताया कि जीवन ज्योति अस्पताल जिले का एकमात्र अत्याधुनिक मशीनों एवं उपकरणों से सुसज्जित है । जहां सोनोग्राफी, कार्डियोग्राफी, ब्लड बैंक, शुगर टेस्ट, पीलिया टेस्ट, सिकल सेल टेस्ट, टायफाइट टेस्ट, मलेरिया टेस्ट, उल्टी दस्त हेतु सोडियम पोटेशियम टेस्ट, घुटने एवं जोड़ों के दर्द का टेस्ट, इस प्रकार कुल 23 प्रकार के टेस्ट एक ही स्थान पर किए जाते हैं । स्वागत समारोह में जीवन ज्योति अस्पताल की सिस्टर सुपीरियर समस्त विभाग प्रमुख के साथ स्टॉफ कर्माचारियों ने नव निवयुक्त डॉ. सिस्टर मारिया जॉन का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन फादर अजीत कटारा ने किया । आभार संस्था की सिस्टर सुपीरियर ने माना । उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पीआरओ एवं मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी ।
मनरेगा योजना में भुगतान लंबित होने से सभी 6 जनपद सीईओ को नोटिस जारी
झाबुआ । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैघरी ने बताया कि आॅनलाईन रिपोर्ट अनुसार मनरेगा योजना अंतर्गत अकुशल श्रम पर राशि रू. 444.74 लाख एवं सामग्री का 191.08 लाख इस प्रकार कुल 637.01 लाख का लंबित भुगतान भारत सरकार की वेबसाईट पर प्रदर्शित हो रहा है। जिसमें झाबुआ जनपद में लंबित मजदूरी भुगतान 44.99 लाख एवं लंबित सामग्री भुगतान 24.82 लाख, मेघनगर जनपद में लंबित मजदूरी भुगतान 61.44 लाख एवं लंबित सामग्री भुगतान 35.97 लाख, पेटलावद जनपद में लंबित मजदूरी भुगतान 105.65 लाख एवं लंबित सामग्री भुगतान 51.23 लाख, रामा जनपद में लंबित मजदूरी भुगतान 100.76 लाख एवं लंबित सामग्री भुगतान 45.90 लाख, रानापुर जनपद में लंबित मजदूरी भुगतान 22.39 लाख एवं लंबित सामग्री भुगतान 14.68 लाख, थांदला जनपद में लंबित मजदूरी भुगतान 110.50 लाख एवं लंबित सामग्री भुगतान 18.47 लाख, रूपये लंबित है। मनरेगा अधिनियम 2005 अंतर्गत श्रमिकों का मजदूरी भुगतान 15 दिवस में अनिवार्यतः सुनिश्चित किया गया है। वित्तिय वर्ष 2016-17 के 02 माह व्यतीत होने के पश्चात भी माह अप्रैल के 408 एवं मई 1173 ई-मस्टर रोल का लंबित मजदुरी भुगतान एफ.टी.ओ. निर्धारित समयावधि में जारी नहीं किये जाने से समस्त कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिसमें कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ श्रीमती निशीबाला सिंह, जनपद पंचायत मेघनगर श्री अरविन्द यादव, जनपद पंचायत थांदला श्री पी.सी.वर्मा, जनपद पंचायत पेटलावद श्री विरेन्द्र रावत, जनपद पंचायत रामा श्री एम.एल.टाॅक, जनपद पंचायत रानापुर श्री एन.ए.रघुवंशी तथा समस्त सहायक लेखाधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत को कारण बताओं सूचना-पत्र जारी किया गया है।
उद्यानिकी यंत्रीकरण योजना का लाभ लेने के लिए किसान
- 20 जून तक आवेदन दे सकते है
झाबुआ । उद्यानिकी के विकास हेतु यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु उद्यानिकी विभाग में संचालित यंत्रीकरण योजना अन्तर्गत, किसानों को विभिन्न प्रकार के यंत्र क्रय करने पर लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम अनुदान योजनावार जो भी देय है, दिया जाता है। योजना का लाभ लेने हेतु किसान एम.पी. आॅनलाईन के माध्यम से ूूूण्उचेजंजमंहतवण्दपबण्पदए ूूूण्उचजिेण्उचण्हवअण्पद के फारम्र्स ट्रेकिंग सिस्टम के माध्यम से अपना पंजीयन कराकर अपना आवेदन उद्यानिकी विभाग के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर संचालित वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते है। वर्ष 2016-17 में पोटेटो प्लांटर/डिगर, गार्लिक ओनियन प्लांटर/डिगर, मच्ल लेईंग मशीन, ट्रेक्टर विथ रोटावेटर मिस्ट ब्लोअर के लक्ष्य प्राप्त हुवें है। जो भी किसान यंत्रीकरण योजना का लाभ लेना चाहता है वो 20 जून 2016 तक अपना पंजीयन कराकर आवेदन विकास खण्ड स्तर पर संचालित कार्यालय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी पर जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0792-244294 पर संपर्क करे।
सीडीपीओ महिला बाल विकास एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को होगा नोटिस जारी
- कलेक्टर ने चैपाल में दिये निर्देश
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पेटलावद ब्लाक के ग्राम बेकल्दा एवं ग्राम पांच पिपलिया में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चोैपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। चैपाल में चर्चा के दौरान ग्रामीणो ने कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता को बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना की किश्त हितग्राही के खाते में जमा नहीं हो पाई, कलेक्टर ने आवास योजना की राशि का भुगतान करने के लिए निर्देश सीईओं जनपद पंचायत को दिये। स्वास्थ्य विभाग की सेवाएॅ संतोषप्रद नहीं पाई जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुवे स्वास्थ्य सेवाएॅ ठीक करने के निर्देश दिये। गांव में जन्मी बालिकाओं के लाडली लक्ष्मी योजना के पंजीयन प्रमाण पत्र हितग्राहियों को उपलब्ध नहीं करवाने एवं गर्भवती महिलाओं का पंजीयन भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में नहीं करवाने के कारण आंगनवाडी कार्यकत्ताओं एवं सीडीपीओ पेटलावद को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने चैपाल में दिये। चैपाल में एसडीएम पेटलावद श्री सोलंकी, सीईओ पेटलावद श्री रावत सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। ग्राम बेकल्दा के पंच-सरपंच, आगनवाडी कार्यकत्र्ता तथा अन्य शासकीय सेवको जिनके नाम बीपीएल सूची में है उनके नाम सूची से हटाने के निर्देश एसडीएम को दिये। ग्राम बेकल्दा एवं पांच पिपलिया के ग्रामीणो ने पेयजल की समस्या रखी। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने समस्या के समाधान के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। ग्राम पंाच पिपलिया के ग्रामीणो की मांग पर गांव में तालाब का गहरीकरण करने का कार्य करवाने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड
झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए एवं उनकी समस्याएॅ जानी। जनसुनवाई में प्रा.वि0कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम पेटलावद में अध्ययनरत बालिकाओ के अभिभावकों ने कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम को हाई स्कूल कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम में उन्यन करवाने के लिए आवेदन दिया। वार्ड क्र.17 विवेकानंद काॅलोनी, उमापति महादेव गली के रहवासियों नें वार्ड में बिजली के वोल्टेज की समस्या का निराकरण करवाने के लिए आवेदन दिया। कालू पिता हुरतान निवासी मदरानी ब्लाक मेघनगर ने विकलांग पेंशन स्वीकृत करने के लिए सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की एवं पेंशन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। मांगु पिता थावरिया निवासी सुखनेडा ने बताया कि माही परियोजना के डूब क्षैत्र में मकान व कृषि भूमि जाने के बाद शासन द्वारा प्लाट व पुर्नावास राशि देना सुनिश्चित किया गया था। प्लाट की राशि मुझे मिल चुकी है एवं पुनर्वास हेतु स्वीकृत राशि नहीं मिलने की बात कही तथा पुनर्वास राशि दिलवाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। कैलाश पिता गलिया निवासी सुखनेडा ब्लाक पेटलावद ने माही परयिोजना में डूब क्षेत्र में गई कृषि भूमि एवं मकान के बदले में स्वीकृत प्लाट की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती यशोदा पति कन्हैयालाल निवासी राणापुर ने गले की बीमारी का आॅपरेशन करवाने के लिए शासन की योजना का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया। लालजी पिता हरसिंह निवासी ग्राम धामंदा जनपद रामा ने वर्ष 2014 में स्वीकृत कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। अध्यक्ष टीचर्स गृह निर्माण समिति मर्यादित झाबुआ ने टीचर्स काॅलोनी से अवैध कब्जा हटवाने के लिए आवेदन दिया। अमरसिंह पिता केमू निवासी डूंगरालालू ब्लाक झाबुआ ने इंदिरा आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती सुनीता मेडा पति स्व. करणसिंह निवासी कालापिपल ब्लाक झाबुआ ने मकान जलने से पति की मृत्यु होने पर आवास एवं अन्य आर्थिक सहायता स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
जिला योजना समिति की बैठक निरस्त
झाबुआ । अन्तरसिंह आर्य मंत्री, श्रम पिछडावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धधुमक्कड कल्याण विभाग मध्यप्रदेश एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 09 जून को आयोजित होना थी। उक्त बैठक निरस्त कर दी गई है।
छात्रावास अधीक्षको को मिला पुलिस कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण
झाबुआ । आदिवासी विकास विभाग द्वारा छात्रावास/आश्रम शालाओं के अधीक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में विभिन्न विभागो के अधिकारियों द्वारा विभागों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में आज उप पुलिस अधीक्षक श्री अवासीया द्वारा पुलिस विभाग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण जिला डिस्ट्रिक्ट कमांडेण्ट होमगार्ड झाबुआ द्वारा दिया गया। जिला कोषालय अधिकारी श्री बलराम चैहान द्वारा कोषालय संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। उद्यानिकी विभाग का प्रशिक्षण श्री विजयसिंह सहायक संचालक उद्यानिकी अधिकारी द्वारा 8 जून को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक दिया जाएगा। होमसांईस विभाग का प्रशिक्षण शा.क.उ.मा.वि. झाबुआ के शिक्षक द्वारा 8 जून को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दिया जाएगा। स्काउड गाईड का प्रशिक्षण श्री जयेन्द्र बैरागी से.नि. शिक्षक द्वारा 9 जून को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एवं एन.सी.सी./एन.एस.एस./योगा का प्रशिक्षण श्री रैमसिंह डामोर शा.उ.मा.वि.झाबुआ द्वारा 9 जून को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दिया जायेगा। खेल/क्रिडा विभाग का प्रशिक्षण ओ.पी.हरोड जिला खेल अधिकारी द्वारा 10 जून को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक, महिला सशक्तीकरण विभाग का प्रशिक्षण श्री राधुसिंह बघेल महिला सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा 10 जून को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दिया जायेगा। होटल मनेजमेन्ट का प्रशिक्षण श्री सुभाष अग्रवाल होटल मेनेजर द्वारा 11 जून को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एवं सूचना का अधिकार का प्रशिक्षण श्री लोकेन्द्रसिंह चैहान शा.उ.मा.वि. झाबुआ द्वारा 11 जून को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दिया जायेगा। लेखा संबंधी प्रशिक्षण श्री अयुब खांन, लेखापाल आर.टी.डीपी झाबुआ द्वारा 12 जून को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एवं वन विभाग का प्रशिक्षण श्री गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग झाबुआ द्वारा 12 जून को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दिया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग की कार्यशाला का आयोजन 13 जून को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में अधीक्षको का टेस्ट 14 जून को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक लिया जाएगा।
वाल्टेज की समस्या से हलाकान कालोनीवासियों ने जनसुनवाई मे दिया आवेदन
- तीन दिवस में समस्या के निवारण के दिये गये निर्देश
झाबुआ । पिछले एक डेढ से अधिक समय से स्थानीय विवेकानंद कालोनी में विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते वाल्टेज की समस्या से रहवासी काफी परेशानिया झेल रहे है । पिछले एक सप्ताह से तो प्रतिदिन विवेकानंनद कालोनी में उमापति महादेव मंदिर की गली में शाम ढलते ही वाल्टेज एक दम कम हो जाता है और बिजली चली जाती है । जिसके लिये बार बार विद्युत मंडल को फोन लगाया जाने के बाद भी घण्टो तक लाईन चालू नही हो पाती है। वाल्टेज के बहुत ही कम आने की वजह से भीषण गर्मी के मौसम में छोटे छोटे बच्चों एवं विशेषकर वृद्धजनों एवं बीमारों को गर्मी एवं उमस के कारण त्रास उठाना रोज की नियति बन चुका है । बिजली विभाग को फोन करने के बाद भी इस कालोनी मे वाल्टेज की समस्या का निराकरण नही हो पाया है । जिसे लेकर विवेकानंद कालोनी के सभी रहवासियों की ओर से मंगलवारीय जन सुनवाई में राजेन्द्रकुमार सोनी, मोहनलाल व्यास, मधुसुदन शर्मा ने जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ अनुराग चैधरी को आवेदन प्रस्तुत कर बिजली के वाल्टेज की समस्या के निवारण के लिये अनुरोध किया । कालोनीवािसयों न प्रस्तुत आवेदन मेे उल्लेखित किया है कि इस कालोनी मे सिंगल फेस बिजली लाईन होने के कारण पिछले कई बरसें से कम वाल्टेज की समस्या बनी हुई है ।पिछले क माह से भंयकर गर्मी के मौसम में बिजली कभी भी विशेष कर रात्री में अचानक बंद हो जाने तथा लम्बे समय तक बिजली बंद रहने के कारण वृद्धो ,बच्चों,महिलाओं एवं बच्चों को काफी परेशानी झेलना पड रही है । गर्मी के मौसम में सिंगल फेस लाईन होने से लोड बढने के चलते वाल्टेज कम ही रहता है और छोटे ठोटे बच्चें एवु बुजुर्गो एवं बीमारों को काफी परेशान होना पडता है । जनसुनवाई मे आवेदन देकर बिजली विभाग को इस कालोनी में पाचं तार वाले थ्री फेस लाइ्रन डालकर इस वाल्टेज की स्थाई बन चुकी समस्या के निवारण की मांग की गई है । श्री चैधरी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विशुत मंडल के डीई को निर्देश दिया कि तीन दिवस में विवेकानंद कालोनी की वाल्टेज समस्या का निवारण किया जावे । कालोनी वासियों ने त्वरित कदम उठाये जाने पर कलेक्टर डा. अरूणागुप्ता एवं सीईओ अनुराग चैधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा आशा व्यक्त की है कि वे इस समस्या का स्थाई निवारण करवायेगें ।
बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह गांव में गोर्वधन फलिया में शादी देखने गयी थी,, जहां आरोपीगण लालु पिता धूमसिंह कटारा, प्रकाश पिता धूमसिंह, जुवानसिंह पिता अम्मों बारिया, धूमसिंह पिता रिहींग निवासीगण झिरनीया के मिले व जबरन बहला-फुसलाकर मो. सा. पर बैठाकर खवासा ले गये, वहां 02 रात तक रखा व आरोपी लालु ने जबरन बलात्कार किया, बाद आरोपी लालू अकेला मुझे कांडला (गुजरात) ले गया, 40 दिन तक रखा व कई बार बलात्कार किया तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 368/16, धारा 363,366-ए, 376-डी, 506 भादवि एवं 3/4 लै.अप.बा.संर.अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरियादी तुलसीराम पिता नाथू डामोर, उम्र 40 साल नि. कसारबडी ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 13 वर्ष झाबुआ काम से आई थी घर वापस नही आयी, आसपास तलाश करने पर नही मिली, शंका है कि आरोपी प्रभु पिता पांगला खराडी नि. रसोडी का लडकी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 366/16, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कैलाश पिता झितरा सिंगाड 21 साल नि. खडकुई ने बताया कि उसकी बहन उम्र 15 वर्ष गलिया के दुकान पर सामान लेने गयी थी, आरोपी मुकेश पिता मानिया अमलियार नि. खडकुई का बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 223/16, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
काम से गई बच्ची घर नही आई
झाबुआ । फरियादी तुलसीराम पिता नाथू डामोर 40 साल नि. कसारबडी ने बताया कि लडकी उम्र 13 वर्ष झाबुआ काम से आई थी, घर वापस नही आयी आसपास तलाश करने पर नही मिली। प्रकरण में थाना झाबुुआ में गुम इंसान क्र0 59/16 कायम कर विवेचना में लिया गया।
नवजात शिशु का शव मिला
झाबुआ । फरियादी लोकेन्द्र पिता गोविन्द भारती, 19 साल नि. रायपुरिया ने बताया कि अज्ञात नवजात शिशु मृत अवस्था में रताम्बा रोड वासुदेव पाटीदार के खेत में पडा मिला। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 18/16 धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
शराब पीने से मोत
झाबंुआ। फरियादी अनिल पीटर वसुनिया, निवासी कडवापाडा ने बताया कि मृतिका मधुबाई पति अनिल वसुनिया, उम्र 45 वर्ष निवासी कडवापाडा की अधिक शराब पीने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 34/16 धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें