झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 जून 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 जून)

जल संकट समाधान के लिए देश व प्रदेश के मुखिया को लिखा पत्र
  • जिला प्रसाशन नही हे समस्या के प्रति गम्भीर

jhabua news
पारा । नगर मे भीष्ण जल संकट होने पर बारबार जिला प्रसाशन को अवगत करवाने के पश्चात जिला प्रसाशन की बेरुखी के चलते नगर के  युवा के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कटारा ने देश के प्रघानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने द्वारा विगत वर्षो मे जल संकट के समाधान के लिए  कि गई समस्त कारवाही के पुलिंदे के साथ पत्र लिखकर क्षेत्र व नगर के भीष्ण जलसंकट को हल करने के लिए गुहार लगाई हे। 

यह लिखा पत्र मे---        
श्री कटरा ने जिला प्रसाशन को कई बार नगर के जल संकट के समाधान के लिए आवेदन दिया बावजुद प्रसाशन ने काई कारवाही नही करते हुए दिए गए आवेदनो की उपेक्षा के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिह चोहान को पत्र लिखा साथ मे जल संकट समाधान के लिए जिला स्तर पर अब तक की गई कारवाही का पुलिंदा भी भेजा। श्री कटारा ने अपने पत्र के माध्यम से बताया की पारा नगर की जल समस्या को दुर करने का एक मात्र हल धमोई तालाब हे जिसकी जल संग्रहण क्षमता 235 क्युबरीक घनमीटर हे जिसमे से 135 क्युबरीक घनमीटर पानी किसानो को दिया जाता हे व 70 क्यबरीक घनमीटर पानी 20 किलोमीटर दुर जिला मुख्यालय को दिया जाता हे जब की मात्र 09 क्युबरीक घन मीटर पानी ही जिला मुख्यालय के लिए आरक्षित हे।इस जल संकट से निपटने के लिए श्री कटारा ने विगत वर्श जिले के प्रभारी मंत्री को गुहार लगाई थी प्रभारी मंत्री ने भी तत्काल स्विकृती देने के बाद जिला प्रशासन को स्टीमेट बनाकर देने के लिए कहा था बावजुद इसके जिले के आला अधिकारी मंत्री जी के उक्त आदेश पर कोई कारवाही नही की। एक वर्श बितजाने बाद  आज तक धमाई तालाब से पारा को जल प्रदाय करने का स्टीमेट नही बना। उपर से यह अडंगा लगाया की उक्त तालाब से झाबुआ को पानी दिया जा रहा हे इसलिए यह संभव नही हे। झाबुआ को मात्र 20 क्युसेक घनमीटर पानी की आवश्यकता हे जिसके लिए नदी मे 70 क्युसेक घनमीटर पानी छोडा जाता हे जो कि व्यर्थ मे पानी की बर्बादी के अलावा कुछ नही।विडम्बना की बात यह हे कि धमाई तालाब बनने के 40 सालो बाद भी जिला प्रशासन धमोई से झाबुआ के लिए 20 किलो मीटर की एक नहर नही बनावा सका। धमोई के पानी पर जिनका सर्वाधिक अधिकार हे उसे ही इस पानी से दुर रखाजा रहा हे। जबकी धमोई से पारा मात्र आठ किलोमिटर की दुरी पर हे व धमोई से पारा के मार्ग मे पडने वाले झुमका व रातिमाली  गांव को मात्र 20 क्युसेक घनमीटर पानी की ही जरुरत है। झाबुआ की जल समस्या के लिए मुख्यमंत्री ने 35 करोड की योजना स्विकृत की हे जिस पर जिला प्रसाशन पर अभीतक कोई प्रयास नही किया।वही ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई सारी योजनाए फेल होगई हे जिन पर अभी तक करोडो रुपए खर्च हो चुके हे। बावजुद इसके जिले की सबसे पुरानी नलजल योजना बंद हुए करिब एक माह से ज्यादा समय होगया हे ग्राम पंचायत नगर वासीयो को पेयजल तक उपलब्ध नही करावा पारही हे।  इसके अलावा श्री कटारा ने पारा नगर को ब्लाक का दर्जा ,तहसील का दर्जा, पुलिस थाना बनाने, बस स्टेण्ड पर यात्री प्रतिक्षालय,सुलभ शैाचालय बनवाने, पारा से रातिमाली अस्पताल तक स्थाई गतिरोध बनवाने के साथ नगर के बच्चो व खेल प्रतिभाओ के लिए खेल मेदान उपलब्ध करवाने की मांग भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से की हे।शिघ्र ही इस गम्भीर समस्या को लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से भोपाल मे मुलाकात करेगा।

भाजपा की विशेष बैठक मंगलवार 14 जूुन को
  • स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पूण्यतिथि मनाने पर होगा विचार विमर्श

झाबुआ । मंगलवार 14 जून को भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय विशेष बैठक का आयोजन  स्थानीय शहनाई गार्डन में प्रातः 11 बजे से किया जावेगा । जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने  बताया कि कल मंगलवार 14 जून को आहूत की गई यह बैठक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण होकर इसमें 24 जून को स्वर्गीय  सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पूण्यतिथि  को लेकर इस महत्वपूर्ण बैठक में विचार किया जाकर निर्णय लिया जाना है । श्री भावसार ने आगे यह भी बताया कि स्व. भूरियाजी की पूण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के भी शामील होने की प्रबल संभावना है । बैठक में पूरे रतलाम झाबुआ आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के सभी विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्षो को भी विशेष तौर पर आमन्त्रित किया गया है । इस बैठक में 24 जून को  स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पूण्यतिथि के  आयोजन की रूप रेखा तय करने के साथ ही संगठनात्मक रूप  से अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जावेगा । बैठक को  जिला भाजपाध्यक्ष के अलावा जिले के विधायक सुश्री निर्मला भूरिया पेटलावद, कलसिंह भाबर विधायक थांदला,शांतिलाल बिलवाल विधायक थांदला, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया भी मागदर्शन प्रदान करेगें ।  बैठक मंें जिले के सभी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्षो, जिला भाजपा के सभी पूर्व पदाधिकारियों, जिला सहकारी बेंक के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिले के सभी मंडल अध्यक्षो एवं महामंत्रियों,नगरपालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगरपरिषदों के अध्यक्षो एवं उपाध्यक्षों, मंडी समितियों के  अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षो, मार्केटिंग सोसायटियों के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षो, भाजपा के सभी नगराध्यक्षों, मोर्चा प्रकोष्ठों के जिला संयोजको एवं अध्यक्षो,  को अनिवार्य रूप  से इस विशेष बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है । जिला भाजपाध्यक्ष श्री भावसार के अनुसार  मंगलवार 14 जून को आहूत की गई इस विशेष बैठक में पूरे संसदीय क्षेत्र के विधायकों एवं जन प्रतिनिधिया को आमंत्रित किया गया है । उन्होने निश्चित समय एवं स्थान पर इस बैठक में सभी अपेक्षितों से  अनिवार्य रूप  से शामील होने की अपील की है ।

गुमशुदी का प्रकरण दर्ज

झाबुआ । फरियादी कालु पिता बोडिया सिंगाडिया, 26 साल निवासी नल्दी ने बताया कि गुमषुुदा मुनसिंह पिता बोडिया सिंगाडिया घर से ग्राम कासिया जिला भीलवाडा राजस्थान पैमेन्ट लेने जाने का कहकर गया था, जो वापस घर नही आया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 62/16 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफतार
        
झाबुआ । पुलिस थाना पेटलावद के द्वारा आरोपी सतेन्द्र सिंह पिता षिवसिंह राजपूत उम्र 42 वर्ष निवासी सारंगी के कब्जे से 140 क्वाटर देषी प्लेन मदिरा कीमती 4200/-रू0 की जप्त कर आरोपी को गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 204/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट मे दो अपराध पंजीबद्ध 
       
झाबुआ । पुलिस थाना रानापुर के द्वारा आरोपी खानसिंह पिता कलजी कनासिया, उम्र 35 साल एवं सोमला पिता बालचंद कनासिया, उम्र 45 साल निवासीगण भुरीमाटी के कब्जे से एक-एक धारदार लोहे की तलवार जप्त की गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 227,228/16, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लव मेरिज के बहाने बुला कर किया बलात्कार
      
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि आरोपी गोरव पिता दिलीप कटकानी नि. कालीदेवी  ने फरि. को लव मेरेज करने का कहकर बहला फुसलाकर आषा श्री लाॅज झाबुआ ले गया व जबरन बलात्कार किया, बाद बस स्टेण्ड झाबुआ छोडकर चला गया फरि0 के माता पिता ने आरोपी को, ऐसा क्यों किया, बोलने पर आरोपी ने भिलडे क्या कर लोगे, तुम्हारे से जो बने वो कर लेना, कहकर अपमानित किया। प्र्रकरण में थाना(अजाक) झाबुआ में अपराध क्रमांक 04/16, धारा 363,376, भादवि एवं 3(1)(डब्ल्यू)(आई)3(2)(वी)एस0टी0/एस0सी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध 
      
झाबुआ। फरियादी करमसिंह पिता किडु भील 45 साल नि. सजवानी छोटी ने बताया कि आरोपी मुनसिंह पिता मिहिया बिलवाल एवं अन्य-9 निवासीगण सजवानी छोटी ने रूपयें पैसों के लेनदेन की बात को लेकर फरि. व उसके परिवार वालों को एकमत व एकराय होकर जान से मारने की नियत से लटठ से मारपीट की जिससें लडकी नजीला उम्र 10 साल को सिर में गंभीर चोंट आयी व अष्लील गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 230/16, धारा 147 148 149 294 323 506 307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: