वाशिंगटन, 13 जून अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने आज कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ऑर्लेन्डो आतंकी हमले के लिये सीधे ताैर पर इस्लामिक कट्टरपंथियों को दाेषी नहीं ठहरा सकते इसलिये उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देना चाहिये।
फ्लोरिडा में समलैंगिकों के नाइटक्लब पर उमर एस मतीन नामक एक हमलावर के खूनी तांडव के शकार हुए 50 लोगों और 53 घायलों के बारे में उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन घटना के बाद उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा से इस्तीफे देने की मांग कर डाली।
श्री ट्रम्प ने यहां एक बयान में कहा,“ क्योंकि हमारा नेता कमजोर हैं, मैंने कहा था कि यह सब कुछ होने जा रहा है लेकिन यह तो इससे भी बदतर हुआ। इसलिये अब हमारे कमजाेर नेता को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये। अब मैं अगले आतंकी हमले को रोकने की कोशिश कर रहा हूं। हम राजनीतिक रुप से इसे अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते।” रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की आलोचनाओं का जवाब देने के लिये वह कल एक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिये अब हमें स्मार्ट बनना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें