गायत्री जयंती, गंगा अवतरण एवं परम् पूज्य गुरूदेव का महाप्रयाण दिवस साधनात्मक रूप से मनाया गया
- गायत्री षक्तिपीठ बसंत काॅलोनी एवं काॅलेज मार्ग के संयुक्त तत्वावधान में
झाबुआ। आज ही के दिन ब्रहा्राजी ने ‘एकोहम भविश्यामि’ का संकल्प लेकर सृश्टि का विस्तार गायत्री तप करके किया था। तभी से गायत्री जयंती एवं भागीरथ ने अपने कठिन तप से मां गंगा का आव्हान पृथ्वीलोक में कर सगर के हजारों पुत्रांे को जीवन त्राण किया था। साथ ही आज ही के दिन पं. श्री राम षर्माजी आचार्य, गायत्री परिवार के संस्थापक ने दुनिया में महाप्रयाण किया था। गायत्री परिवार के जिला संयोजक विनोदकुमार जायसवाल ने पर्व का महत्व बताते हुए गायत्री जयंती की पूर्व संध्या पर 13 जून को रात्रि 8 बजे राजवाड़ा चैक से मषाल जुलूस निकाला गया, जो रूनवाल बाजार होते हुए आजाद चैक पर समापन हुआ। मषाल जुलूस में महिलाएं ने भी सहभागिता की। वह अपने हाथों में मषाल एवं षंख लेकर चल रहीं थी। जूलूस का स्वागत सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं रोटेरियन यषवंत भंडारी, समाजसेवी अजय रामावत आदि ने किया। आजाद की प्रतिमा पर मषाल प्रज्जवलन कर गायत्री षक्तिपीठ काॅलेज मार्ग के घनष्याम बैरागी, नलिनी बैरागी व षक्तिपीठ बसंत काॅलोनी के एसएस पुरोहित ने माल्यार्पण किया। मषाल जुलूस में पधारे लोगांे का आभार ष्याम त्रिवेदी ने माना। 14 जून को प्रातः प्रभात फैरी, सामूहिक ध्यान एवं अखंड जाप के साथ पर्व पूजन, देव आव्हान पर गायत्री यज्ञ संपन्न किए। जिसमें एसएस पुरोहित का जन्मदिवस व बालिका जहान्वी बामनिया का अन्न प्रासन्न संस्कार भी संपन्न हुआ। डाॅ. केके त्रिवेदी ने भी अपने उद्बोधन में भारतीय संस्कृति के निर्माता यज्ञ पिता गायत्री माता पर प्रकाष डाला। पूरे आयोजन में दीपक त्रिवेदी, केके वर्मा, प्रकाष डावर, अरूण अरोड़ा, प्रषांत मल्लिक, किरण निगम, स्नेहलता पुरोहित, मनोरमा डावर, विट्ठोलादेवी भदौरिया, मुन्नीबाई षर्मा, सुजाता जायसवाल, दिनेष डांगी, एनपी गुप्ता आदि का विषेश सहयोग रहा।
संसदीय क्षेत्र की भाजपा बैठक में 24 जून को वृहद आयोजन का लिया निर्णय
- मुख्यमंत्री शिवराजसिंह पूण्यतिथि कार्यक्रम में लेगें भाग
- मंडलवार प्रभारियों के नामों की घोषणा की गई ।
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी की संसदीय स्तरीय वृहद बैठक का आयोजन आगामी 24 जून को स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पूण्य तिथि पर समारोह पूवक मनाये जाने को लेकर एक नीजि गार्डन में पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई । बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार विधायक थांदला शांतिलाल बिलवाल, विधायक जोबट माधोसिंह डावर, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, वरिष्ठ भाजपा नेत लक्ष्मीनारायण पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, मूलचंद बामनिया, आलीराजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महामंत्री द्वय प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर, आलिराजपुर महिला मोर्चा अध्यक्ष जैना गैरवाल, झाबुआ महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पडियार, पूर्व विधायक श्रीमती स्वरूपबाई भाबर, एवं श्रीमती केशरबेन सहित बडी संख्या मे झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के भाजपा के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । पण्डित श्यामाप्रसाद मुकर्जी, दिलीपसिंह भूरिया एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र प् माल्यार्पण के बाद कन्या पूजन के साथ बैठक प्रारंभ हुई । म्ुाख्य अतिथि सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने उदबोधन मे कहा कि आगामी 24 जून को जन जन की आस्था एवं विश्वास के प्रतिक देश के महान आदिवासी नेता दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पूण्य तिथि पर सही श्रद्धांजलि यही होगी कि हमे उनके बताये मार्गो एवं आदर्शो के अंगीकार करके जनसेवा की भावना से कार्य करें । उन्होने बताया कि स्वर्गीय दिलीपसिंह ऐसे व्यक्तित्व थे जो जनता के हितो के लिये सत्ताधारी पार्टी की सरकार से भी लडने मे कोई गुरेज नही करते थे । श्री भूरिया ने अपने जीवन के अंतिम दिनों तक आदिवासी एवं कमजोर तबकों के लिये लडते रहे । सुश्री भूरिया ने कहा कि देश व प्रदेश मे इन दिनों आरक्षण को लेकर जे सुगबुगाहट चल रही है यदि वे मौजूद रहते थे निश्चित ही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण को बनाये रखने की जो वादा किया गया है उसे प्रभावी तरिके से उठाते । भूरिया कमेटी का जिक्र करते हुए भेपाल मे आयोजित अजाक्स बैठक के बारे में भी उन्होने जानकारी दी । सुश्री भूरिया के अनुसार भाजपा एवं मुख्यमंत्री स्वयं भी आरक्षण के पक्षधर है और कांग्रेस एवं बसपा जेसे दल लोगों को भ्रमित करके आगामी चुनाव को देखते हुए भ्रमित करने का दुष्प्रचार कर रहे है इसके लिये हमे सच्चे भाजपाई होने के नाते जनता में इस मुद्दे की वास्तविकता से अवगत कराना होगा । राजनीति में हमारे कार्यकर्ताओ ं को गा्रमीण अंचलों मे जाकर जनज न तक यह बात पहूंचाना होगी । सुश्री भूरिया ने बताया कि 24 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान दिलीपसिंह भूरियाजी की पूण्यतिथि पर शामील होगें । उन्होने पूण्यतिथि पर हजारों की संख्या में लोगों को प्रेरित कर जलाने का आव्हान कार्यकर्ताओं से किया । थ्जला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे अपने नेता दिलीपसिंह भूरिया की पूण्यतिथि पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम पूरे संसदीय क्षेत्र का कार्यक्रम है और हजारों की संख्या मे झाबुआ के उदयपुरिया मेघनगर नाका स्थित कार्यक्रम स्थल पर लोगों का जमावडा होगा । उन्होने कहा कि सासद के रूप मे दिलीपसिंह भूरिया ने नया इतिहास इस संसदीय क्षेत्र मे रचा है ।वे राजनीति के चमकते हुए सितारे थे । ससंदीय क्षेत्र का विकास करने की उनकी ललक किसी से छिपी नही है । 21 जून को हमारे संसदीय क्षेत्र का ऐतिहािसक दिन है जब हम अपने लाडले नेता को स्मरण कर श्रद्धांजलि एवं आदांजलि अर्पित करेगें । श्री भूरिया के बारे मे बोलते हुए भावसार ने कहा कि इस आयोजन मे शिकत करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का कार्यक्रम तय हो गया है वही कई केन्द्रीय मंत्रियों के आने भी पूरी संभावना है ।श्री भावसार ने आरक्षण को लेकर विरोधीदल द्वारा फैलाये जारहे दुष्प्रचार का माकुल जबाव देने का आव्हान करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आरक्षण को जितना महत्व दिया है किसी से नही छिपा है । महिलाओं के लिये आरक्षण देने वाले वे पहिले मुख्यमंत्री है । श्री भावसार ने इस अवसर पर केन्द्र की मोदी सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे मे भी विस्तार से बताया । उन्होने 24 जून पर हजारो की संख्या में झाबुआ मे जन सैलाब के एकत्रित होने की बात रते हुए कहा कि यह कार्यकम ऐतिहािसक होगा । इस अवसर पर जोबट विधायक माधोसिंह डावर ने अपने उदबोधन मे 24 जून को आलीराजपुर जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के एकत्रित होने की बात कहे हुए श्री भूरिया के अवसार को अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हे भारत का गौरेव बताया । वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक ने भी अपने उदबोधन में श्री भूरिया को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए व्यापक स्तर पर इसे मनाने का आव्हान किया द। जिला सहकारी बेंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने दिलिपसिंह भूरिया को आदिवासीवर्ग का महान नेता बताते हुए उनकी काम करने की पद्धति के बारे मे विस्तार से बताते हुए 24 जून को भव्य आयोजन करने की बात कहीं । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि दिलीपसिंह इस पूरे संसदीय क्षेत्र को बहुत कुछ कर गये है वे एक राष्ट्रीय नेता के रूप में आदिवासी वर्ग के उत्थान एवं विकास के लिये जीवन पर्यन्त जुटे रहे । उनेने 5 वी एवं 6 ठी अनुसूचि में उनके बनाये कानून एवं पेसा कानून के बारे मे भी विस्तार से बताया ।आरक्षण के बारे मे उन्होने कहा कि सरकार आरक्षण बनाये रखने को प्रतिबद्ध है तथा इसे लेकर वह कोर्ट मे भी गई ह ै । संविधान संशोधन में श्री भूरिया की भूमिका के बारे में भी विस्तार से बताया । बैठक में 24 जून को स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पूण्य तिथि के लिये जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने मंडलवार प्रभारियों की नियुक्ति की तदनुसार नगर मंडल झाबुआ के लिये प्रभारी मनोहर सेठिया, गा्रमीण मंडल झाबुआ के लिये प्रवीण सुराणा, रानापुर के लिये राजू डामोर, पारा के लिये मूलचंद बामनिया, रामा के लिये पुरुषोत्तम प्रजापति, रायपुरिया के लिये सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, पेटलावद के लिये शैलेष दुबे, खवासा के लिये गौरसिंह वसुनिया, थांदला के लिये विधायक शांतिलाल बिलवाल, मेघनगर के लिये विधायक निर्मला भूरिया एवं कल्याणपुरा के लिये विधायक कलसिंह भाबर को दायित्व सोपा गया । मंडल स्तरीय बैठकों का वृहद आयोजन करके नीचे तक इस बारे मे जनजागृति फैलाकर हजारों की संख्या में पूण्यतिथि आयोजन के लिये कार्ययोजना बनाई जावेगी । आभार प्रदर्शन महामंत्री राजू डामोर ने व्यक्त किया ।
हवा-हवाई बातें कर आदिवासियों को छल नहीं सकते शिवराज: कांतिलाल भूरिया
झाबुआ । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री के बयान ‘मेरे जीते जी नहीं खत्म हो सकता आरक्षण’ पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराजजी हवा-हवाई बातें कर अब आदिवासियों और दलितों को छलने का धोखा देने का प्रयास ना करें, क्योंकि पदोन्नति में आरक्षण का मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और ऐसी स्थिति में निर्णय सिर्फ उच्चतम न्यायालय ही कर सकता है। सांसद श्री भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ‘कोई माई का लाल मेरे रहते आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता’ क्या उच्चतम न्यायालय को खुली चुनौती नहीं है। एक तरफ तो मध्यप्रदेश शासन उच्च न्यायालय के आदेश के तत्काल बाद पदोन्नति में आरक्षित पदों की समीक्षा करने का काम कर आरक्षित वर्ग के हितों पर कुठाराघात करने का काम करता है, वहीं मुख्यमंत्री इस तरह ही नौटंकी कर आरक्षित वर्ग के लोगों को भरमाने का काम करते हैं। मुख्यमंत्री का यह कृत्य क्या प्रदेश के आदिवासियों और दलितों के साथ धोखाधड़ी नहीं है। सांसद श्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश के मंत्री डाॅ. गौरीशंकर शेजवार की अध्यक्षता में जिस रिव्यु कमेटी बनाने की मुख्यमंत्री बात कह रहे हैं, उसे बनाने का उन्हें अधिकार ही नहीं है, क्योंकि प्रकरण उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और आदिवासी, दलित और आरक्षित वर्ग के लोग अब इतने नासमझ नहीं है जो घोषणावीर मुख्यमंत्री के लाॅलीपाॅप से भ्रमित हो जायेंगे। श्री भूरिया ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि प्रदेश की भाजपा सरकार पदोन्नति में आरक्षण की विरोधी है और इस वर्ग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को उनके हक से वंचित करने का षड्यंत्र कर रही है, जबकि कांगे्रस की सरकार ने इस वर्ग के हितों की रक्षा करते हुए पदोन्नति में आरक्षण का नियम बनाया था। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी।
हलमा द्वारा फूटे तालाब का निर्माण
झाबुआ । झाबुआ मुख्यालय से 25 किमी दूर ग्राम पंचायत लोहारिया के ग्राम हीराखादन में फूटे तालाब का पुनः निर्माण किया गया। प्रगति संस्था मेघगनर एवं ग्राम पंचायत लोहारियार की सरपंच श्रीमती मथिल रूमाल अमलियार की सन् 2004 मंे फुटे तालाब जो कि ग्राम पंचायत लोहारिया के द्वारा 5 लाख की लागत से निर्मित किया गया था किन्तु निर्माण होने के एक वर्श बाद ही फुट गया। 12 वर्शो बाद उसे पुनः निर्माण हेतु पहल की गई जिसमें ग्राम पंचायत लोहारिया के हीराखादन के महुडा फलिये के कृशकों ने रूचि दिखाई तथा उन्होंने स्वेच्छा एवं हलमा ( श्रमदान ) द्वारा पुनः निर्माण का प्रयास किया जिसमें उन्हें प्रगति संस्था के डायरेक्टर फादर मालहिंग कटारा द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया। फुटे तालाब के पुनः निर्माण के दौरान तालाब के नींव में भरने हेतु काली मिटटी भगोर तालाब से लाकर पिचिंग की गई तथा उपर मोहरम पर पहाडियों से खोदकर गिटटी डाली गई। तालाब के अंदर से गहरीकरण किया गया इस तरह तालाब पूर्णतः बनकर तैयार हो गया। तालाब निर्माण में गांव के कृशक वरसिंग, नरसिंग निनामा महुडा, कालू सकरिया निनामा, थावरिया केगू हेलोत, गुल्ला सोमजी निनामा, कानजी तोलिया हेलोत, हवा वजहिंग निनामा, पेमा कुमजी कटारा, जोसफ पेमा कटारा, केगू टिटिया हेलोत, पुनिया, रतन, विजिया, फतिया आदि ने श्रमदान कर पूर्ण सहयोग दिया। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
रोजगार सहायक मुकेश कछालिया की सेवा समाप्त
झाबुआ । महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय गामीण रोजगार गांरटी स्कीम अंतर्गत ग्राम पंचायत झुमका जनपद पंचायत रामा मे संविदा पर पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक श्री मुकेश कछलिया के विरुद्व ग्रामवासियों द्वारा 22 दिसम्बर 2015 को जिला स्तर पर आयोजित ‘‘ जनसुनवाई कार्यक्रम ‘‘ मे शिकायत की गई। ग्राम पंचायत झुमका के ग्रामवासियों द्वारा की गई शिकायत की जाॅच कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत रामा से कराई जाने पर , जाॅच मे श्री मुकेश कलछिया , ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत झुमका द्वारा अपने परिवार के जाॅबकार्ड लगाकर मजदूरी किये बिना ही श्री कुल्ला भूरा के कपिलधारा कूप पर राशि रुपये 3,816 (अक्षरी मे राशि रुपये तीन हजार आठ सौ सोलह मात्र ) का आहरण किया जाकर , राशि प्राप्त की जाना सिद्व हुआ है। प्रकरण मे श्री कलछिया को मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला पंचायत झाबुआ के समक्ष उपस्थित होने हेतु आहुत किये जाने पर , श्री कलछिया द्वारा 30 मई 2016 को सक्षम में उपस्थित होकर परिवार के गुजर बसर के लिये राशि रुपये 3,816 (अक्षरी मे राशि रुपये तीन हजार आठ सौ सोलह मात्र ) का आहरण किया जाना स्वीकार किया गया है। अपने पद का दुरुपयोग करने तथा योजनांतर्गत राशि का फर्जी तरीके से आहरण करने के कृत्य का दोषी मानते हुये कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता ने , श्री मुकेश कलछिया , ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत झुमका जनपद पंचायत रामा की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।
जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड
झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए एवं उनकी समस्याएॅ जानी। जनसुनवाई में राजेश पिता शंकर लाल औसारी निवासी रायपुरिया तहसील पेटलावद ने लकवा बीमारी का इलाज करवाने के लिए आवेदन दिया । कमलेश पिता लक्ष्मन निवासी करड़ावद ने कपिलधारा कूप निर्माण मे धोखाधड़ी करके ग्राम पंचायत द्वारा फर्जी खाते खुलवाकर राशि निकालने ए़व कुए में काम करने वाले मजदूरो को मजदूरी का भुगतान नही करने की शिकायत की एवं मजदूर को मजदूरी का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कुताब पिता दिता निवासी मोहनपुरा ने कपिल धारा कूप निर्माण की राशि का भुगतान करने के लिए आवेदन दिया। लक्ष्मण सिह चैहान मेवानिवृत प्रधान अध्यापक माध्यामिक विधालय सिलखोदरी विकासखण्ड झाबुआ ने स्वत्वो के भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सरकारी संस्था मर्यादित बामनिया ने आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बामनिया को आवंटित भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया। मंजू पिता खुनंिसंग निकासी ग्राम गुवाली तहसील मेघनगर मे सीलिकोसिस बीमारी मे भाई- बहिन की मृत्यु होने पर गुजरात सरकार के द्वारा दी गई सहायता राशि वैध वारिस माॅ एवं स्वयं को दिये जाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम लम्बेला विकासखण्ड रानापुर के ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत अंतर्गत अधूरी वि़द्युत लाईन पूर्ण करने के लिए आवेदन दिया।
अधिकारियो से होगी वसूली
जनसुनवाई में आने वाले आवेदनो के निराकरण के लिए कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता द्वारा समयसीमा भी तय की जाती है जिन अधिकारियो द्वारा तय समयसीमा में आवेदनो का निराकरण नही किया गया ऐसे अधिकारियो से आवेदको के आने-जाने के किराये की वसूली करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
जन अभियान परिषद के कार्यो की हुई समीक्षा
झाबुआ । जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व सामुदायिक क्षमता विकास पाठ्रयक्रम की समीक्षा भोपाल मे आई राज्य सलाहकार मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम म,प्र, शासन उद्यमी विकास संस्थान भोपाल श्रीमती विणा घाणेकर ने की। बैठक मे श्रीमती घाणेकर ने निर्देश दिये कि इस सत्र मे निर्धारित मापदण्ड अनुसार अधिक मे अधिक प्रवेश किये जाये। इस वर्ष के प्रदत कार्यो की भी नियमित तथ्यात्मक जानकारी संकलित कर संबंधित विभाग को प्रेषित जाये जिसके आधार पर आवंटित प्रयोगशाला ग्राम में योजना से हितग्राही को लाभान्वित करवाया जा सके । इसी प्रकार वार्षिक क्षेत्रीय कार्य साक्षर भारत अभियान रहेगा जिसमे प्रत्येक विधार्थी अपने गंाव के निरक्षर लोगो का बेस लाइन सर्वै कर एक गाव मे कम से कम 40 व्यक्तियो को साक्षर करेगा ।स्मार्ट क्लास के प्राचार्यो को क्लासेस नियमित करवाने के निर्दैश दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता , सहायक आयुक्त आदिवांसी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर , जिला समन्वयक जन अभियान परिषद झाबुआ श्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला समन्वयक अलीराजपुर सहित जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक उपस्थित थे ।
खजूरी एवं मानपुर में कलेक्टर ने शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता ने आज प्रात: 8 बजे से थांदला ब्लाक के ग्राम खजूरी एवं मानपुर में शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं जिन ग्रामीणो के घर शौचालय नही बने है उन्हे शौचालय निर्माण करवाने के लिए समझाईस दी सभी ग्रामीणो को शौच के लिए शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणो से चर्चा के दौरान कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता ने सभी ग्रामीणो से कहा कि अपने 5 वर्ष मे अधिक उम्र के बच्चो को शाला मे दर्ज करवाये एवं 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को आंगनवाड़ी मे दर्ज करवाये स्कूल मे बच्चो को गणवेश एवं पुस्तके निः शुल्क दी जाती है । आंगनवाड़ी में बच्चो को पोषण आहार दिया जाता है । भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता के साथ एसडीएम श्री बालोदिया सीईओ जनपद श्री वर्मा सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे ।
ब्रिज कोर्म माॅड्रयूल का अध्यापन कराने वाले शिक्षको का प्रशिक्षण 16 जून से
झाबुआ । शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की कक्षा 9 वी में प्रवेश के समय छात्रों के शैक्षणिक स्तर का आंकलन ब्रिज कोर्स माॅड्यूल के आधार पर किया जाता है। आगामी 16 जून से 31 जुलाई 2016 तक ब्रिज कोर्स र्माॅड्यूल का अध्यापन कक्षा 9वीं के छात्रों को पुनरावृत्ति के रुप में क्रियाकलाप के माध्यम से कराया जायेगा । इस हेतु राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर के द्वारा जिला स्तर पर सभी 06 विषय का अध्यापन करने वाले शिक्षको का प्रशिक्षण अकादमिक प्रशिक्षण केन्द्र में प्रात 10ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा ।
टेक्ट्रर को मारी टक्कर सात घायल
झाबुआ । आरोपी ट्रेक्टर क्र. जीजे-20 बी-5222 का चालक, तेज गति व लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर को चलाकर लाया व फरि. के ट्राली को टक्कर मार दी, जिससें उसमें बैठी 07 महिला गिर गयी, सभी को चोंट आयी। प्रकरण में थाना, रायपुरिया में अप0क्र0 174/16, धारा 279,337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टा खेलते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार
झाबुआ । थाना पेटलावद की पुलिस टीम ने आरोपी दीपक पिता रमणलाल ,उम्र 35 साल निवासी पेटलावद को हार-जीत का सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची ,लीड व नगदी 400/- रू. जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद मेें अपराध क्र. 211/16, धारा 4-क धूत अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें