कोल्हापुर 14 जून, महाराष्ट्र के वामपंथी नेता गोविंद पनसारे की हत्या मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल(एसआईटी) ने इस मामले में गत शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए सनातन कार्यकर्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह तावडे को उसे सौंपे जाने की मांग की है। तावडे को डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में पनवेल से गिरफ्तार किया गया था। प्रथम श्रेणी अदालत के न्यायाधीश वी वी पाटिल के समक्ष प्रस्तुत आवेदन में एसआईटी ने मामले की विस्तृत तहकीकात के लिए तावडे को उसे सौंपे जाने का अनुरोध किया है। एसआईटी ने अपने आवेदन में कहा कि वह पानसरे हत्याकांड के आरोपी समीर गायकवाड और तावडे के बीच किसी प्रकार का संबंध होने का पता लगाने के लिए तावडे से पूछताछ करना चाहती है। एसआईटी अधिकारियों ने कहा कि अगर अदालत तावडे को सौंपे जाने का अनुरोध मंजूर कर लेती है तो वह पुणे की अदालत में इसके लिये दरख्वास्त करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो 16 जून को उच्च न्यायालय में पानसरे हत्याकांड की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
बुधवार, 15 जून 2016
पंसारे हत्या मामले में तावडे से पूछतांछ करेगी एसआईटी
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें