झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 जून 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जून)

बगेर प्राचार्य व विषय विशंेषज्ञ शिक्षक के अभाव मे केसे स्कुल चले हम, नए शिक्षण सत्र मे समस्याए पुरानी : अनिल श्रीवास्तव

jhabua news
पारा-- प्रदेश मंे नवीन शिक्षण सत्र शुरु हुए को पांच दिन बित गए हे।सरकार ने हर वर्ष तरह इस वर्ष भी नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत बडे जोर शोर से की स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिह चोहान ने भोपाल मे शासकिय स्कुल मे घण्टी बजा कर नवीन सत्र का आरंभ किया। वही प्रदेश भर के प्रत्येक स्कुल मे विधार्थीयो को तिलक लगाकर प्रवेशोत्सव मनाया व बच्चो को पुस्तके प्रदान की । इन सब ढकोसलो के बाद शिक्षा के गिरते स्तर को जानने की सरकार व जिला प्रसाशन ने कोई कोशिश नही की। चंद शहरी स्कुलो की बात छोड दे तो ग्रामीण अंचल के ग्राम सागीया धमोई सेमलखेडी  जेसे कई दुरदराज क्षेत्र के प्राथमिक व माध्यमिक स्कुल मे ताले तक नही खुले। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक विधालय मे शिक्षक नही हे जहा हे वहा मात्र एक या दो शिक्षक के भरोसे स्कुल का कार्य चल रहा हे वही कही कही इससे भी बडी हास्यास्पद बात हे कि जहा माध्यमिक स्कुल के साथ प्राथमिक स्कुल दर्ज हे वहा भी मात्र एक या दो शिक्षक हे कुल मिलाकर एक से आठ तक की क्लास मे मात्र दो शिक्षक उस पर तुर्रा यह कि प्रतिदिन किसी न किसी जानकारी के लेने अथवा देने के लिए एक शिक्षक को संकुल अथवा ब्लाक मे जाना। सरकार की गांव गांव फलियो फलियो तक स्कुल खेालने मे रुची हे पर सब को शिक्षा मिले हे इसके लिए कोई स्थाई व्यवस्था नही हे। अधिकांश स्कूल अतिथियो के भरोसे हे जो शिक्षण सत्र के समापन पर अपने घर लोट जाते हे पर उनकी नियुक्ती सत्र आरंभ होने के कई दिनो बाद कि जाती हे। इस प्रकार की व्यवस्था के चलते ग्रामीण क्षेत्र के स्कुलो मे कितना शेक्षणीक सुधार होगा इसका अंदाज सहज ही लगाया जा सकता हे।  इस तरह सरकारी प्रयासो के चलते स्कुल चले हम अभियान के सारे दावे खोखले साबीत हो रहे हे।यह कहने मे कोई अतिशयोक्ती नही हे कि वर्तमान शेक्षणिक व्यवस्था के चलते सरकारी स्कुलो मे बच्चे पोषण आहार के लिए आ रहे हे व अपना भविष्य खपा कर मनरेगा मे काम करने के लिए जा रहे हे।

पारा स्कुल के हाल---पारा नगर के स्कुल के हालात ग्रामीण क्षेत्र से हट कर नही हे। यहा भी प्राथमिक स्कुलो मे एक पांच की कक्षाओ के लिए मात्र एक दो शिक्षक ही हे वे इन पांचांे कक्षाओ के बच्चो को किस प्रकार पढाते होगे ये सोचने का विषय हे।माध्यमिक स्कुलो मे स्थिति ठीक हे पर सफलता के चरम पर पहुचने की महत्वपुर्ण सीढी हायर सेकेन्र्डी स्कुल। नगर मे बालक व कन्या दो हायर सेकेन्ड्री स्कुल हे। जिनमे प्राचार्य सहीत लगभग सभी विषय विशंेषज्ञ अध्यापको का अभाव हे। विगत कई वर्षो से दोने ही स्कुलो मे साईंस गणित व कामर्स जेसे महत्वपुर्ण विषयो के अध्यापको के पद रिक्त हे।इनमे भी गणित व विज्ञान के कुछ विषय ऐसे हे जिनकी मान्यता जबसे माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने दी तब से आज तक सरकार ने उनके शिक्षक उपलब्ध नही करवाए। मजे की बात यह हे कि स्कुल प्रशासन प्रतिवर्ष इन विषय के अध्यापको की मांग का प्रतिवेदन शासन को नियमित भेजता हे बावजुद इसके शासन ने आज तक इस मामले मे कोई आदेश नही दिए।

बालक उमावि की स्थति---पारा नगर शासकिय बालक उच्चतर माध्यमिक विधालय मे कृषि विज्ञान, जिव विज्ञान,गणित व कामर्स जेसे महत्वपुर्ण विषय हे जिसमे कृषि विषय के दो पद कामर्स मे एक पद विज्ञान मे जिवविज्ञान,रसायन विज्ञाान, गणित व भौतिक विज्ञान के अध्यापक नही हे। इससे भी ज्यादा चिंता जनक बात यह हे कि दोनो भाषा हिन्दी व अंग्रेजी विषय के भी शिक्षक नही हे।वही प्रार्चाय पद भी करिब दो वर्षो से रिक्त हे। कूल मिला कर एक दो शिक्षको को छोड दे तो स्कुल मे ताला लगने जेसे हालात हे जहा पांच सो से ज्यादा बच्चो का भविष्य अंधकार मय हे।

कन्या उमावि की स्थिति---नगर के एक मात्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय के हालत भी बालक स्कुल जेसे ही हे यहा भी प्राचार्य का पद विगत तिन चार वर्षो से रिक्त हे वही विज्ञान विषय मे भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान के अलावा आर्टस विषय मे समाज शास्त्र व राजनिति जेसे प्रमूख विषयो के शिक्षको का पद रिक्त हे साथ ही का्रफट व प्रयोगशाला सहायक के भी पद रिक्त हे। हालांकी विगत वर्ष मे अतिथि शिक्षक ने कुछ पुर्ति कि थी बावजुद इस के स्कुल वार्षिक परीणाम प्रभावित रहा ।

ये कहना हे इनका---शासन से निर्देश मिलते ही हम सिघ्र ही अतिथि शिक्षक रखकर इन पदो का पुर्ति करेगें। जहा एक भी शिक्षक नही हे वहा मे दिखवाता हु सभी दुर तो मे एक साथ नही देख सकता।  सी पी तिवारी : बी ई ओ रामा जिा झाबुआ

स्वर्गीय सांसद की पूण्यतिथि को ऐतिहासिक बनाने के लिये नगर भाजपा मंडल की बृहद बैठक का हुआ आयोजन ।
  • 23 जून को बुथस्तर तक होगा डा. मुकर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजन

jhabua news
झाबुआ । सोमवार को शाम 4-30 बजे स्थानीय शगुन गार्डन पर नगर मंडल झाबुआ द्वारा वृहद बैठक का आयोजन किया गया। बृहद बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, बैठक के प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर जी सेठिया, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया,बैठक प्रभारी  गोविन्द अजनार, गोपालसिंह पंवार, कल्याणसिंह डामोर, मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, पूर्व विधायक श्रीमती स्वरूपबेन,मडल महामंत्री कीर्ति भावसार उपस्थित रहे । बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के अलवा 23 जून को डा. श्यामाप्रसाद मुर्जी के बलिदान दिवस को बुथ स्तर तक मनाये जाने  एवं प्रधानमंत्री के दोवर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया  वही 24 जून को स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की पूण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा उनकी प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में सहभागी होने के लिये अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर लाने के बारे में चर्चा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने दिलीपसिंह भूरिया अमर रहे के जय घोष के साथ आगामी 24 जून को स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया के पूध्यतिथि कार्यक्रम को बृहद पैमाने पर आयोजित करने के संकल्प को व्यक्त करते हुए भाजपा के हर कार्यकर्ता को एक सैनिक के रूप  में अपनी जिम्मेवारी का वहन करने का आव्हान किया । श्री भावसार ने  कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान है कि नगर से जन सैलाब उमडना चाहिये । सभी जन प्रतिनिधि का भी दायित्व है कि वे कार्यक्रम को सफल बनावे । उन्होने 23 जून को डा. श्यामाप्रसाद मुकर्जी के बलिदान दिवस  पर मतदान केन्द्र तक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये इस दिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जावेगा । जिला स्तरीय वर्ग 26 जुलाई के पूर्व आयोजित करने की बात भी उन्होने बताई । उन्होने कार्यकर्ताओं से हाथ उठाकर  कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प भी दिलाया । श्री मनोहर सेठिया ने अपने उदबोधन में  पूण्यतिथि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने े लिये आव्हान करते हुए इसे संसदीय क्षेत्र का कार्यक्रम बताते हुए झाबुआ जिले को तीन झो न मे बांटे जाने की बात कहीं  राजगझ नाका,राजवाडा,बसस्टेंड पर सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर ढोल ढमाकों के साथ श्रद्धाजंलि स्थल पर पहूंचेगें  इसके लिये झोन प्रभारी बनाने की बात भी उन्होने कहीं ।झाबुआ नगर से 10000 लोगों को लाने का लक्ष्य सभी वार्ड प्रभारियों को सौपा गया । स्वागत भाषण देते हुए नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने संबोधित करते हुए बताया कि 24 जून के कार्यक्रम को लेकर नगर को तीन सेक्टर बाटा हे और इसके लिए इनको नगर के प्रभारी बनाये है। नम्बर 1 सेक्टर (राजवाङा क्षेत्र वार्ड 1,2,3,5,6,9) से ओम प्रकाश राय, सेक्टर नम्बर 2 (राजगढ़ नाका क्षेत्र वार्ड 8,10,11,12,13,14 )में विजय चैहान, सेक्टर नम्बर 3 (बस स्टैंड क्षेत्र वार्ड 4,7,15,16,17,18 )से अजय पोरवाल, एवं युवा मोर्चा को लेकर दिलीप कुशवाह , महिलामोर्चा को लेकर निर्मला अजनार को प्रभारी बनाया गया है।  साथ ही 23 जून को भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष डॉक्टर श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर  बूथ स्तर पर कार्यक्रम करना हे जिसके लिए भी मंडल अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष सहमति से प्रभारी की नियुक्ति की है तदनुसार वार्ड 1 से राजा गेहलोत, 2 से इरशाद कुरैशी, 3 से मुकेश अजनार, 4 से हेमेन्द्र राठौर, 5 से नरेंद्र संघवी, 6 से शांतिलाल पालीवाल, 7 बचू भाई कामिल, 8 से संजय डाबी, 9 से विशाल शर्मा, 10 से सुनील शर्मा, 11 से बाबूलाल जी ताहेड, 12 से अंकुर पाठक, 13 से श्रीमती बसंती बारिया, 14 से राकेश माहेश्वरी, 15 से विवेक मेडा, 16 से श्रीमती आशा डामोर, 17 से अमित शर्मा, 18 से नन्दलाल रेड्डी इन वार्डो के अंतर्गत आने वालो बुथो पर ये अपने सहयोगी बनाकर बलिदान दिवस के कार्यक्रम को करेंगे। बैठक का संचालक कीर्ति भावसार ने किया तथा आभार अमीत शर्मा ने माना ।

भाजपा ने किया विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास

jhabua news
झाबुआ । विश्व योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को हाउंसिंग बोर्ड कालोनी स्थित लिा भाजपा कार्यालय के पीछे मैदान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा योग एवं प्राणायम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, महामंत्री कीर्ति भावसार, अजय पोरवाल, नाना राठौर, राजा गेहलोत, अजय गणावा, सुनील शर्मा, जुमना वाखला, निर्मला अजनार, राकेश माहेश्वरी, विशाल शर्मा, अंकुर पाठक, राकेश शर्मा, रहीशा बी, मेश वर्मा, गोलू, संतोष, अर्जुन,किशन, दिनेश बैरागी सहित बडी संख्या में नगर मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस अवसर पर जिलाभाजपाध्यक्ष दौलत भावसार एवं शांतिलाल बिलवाल ने  योग के महत्व को बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्रसंध द्वारा इसे विश्व योग दिवस करने पर उनकी प्रसंशा करते हुए योग से विभिन्न रोगों के निर्मूलन के साथ ही शरीर की प्रतिरोधात्मक शक्ति बढाने का साधन बताया और नियमित योग जीवन जीने का एक बीमा बताते हुए इसे सतत करने का आव्हान किया । कार्यक्रम की रूपरेखा नगर मंडल अध्यक्ष बबलू संकलेचा ने प्रस्तुत की ।

गा्रम कुदनपुर  में विधायक निधि से श्मसान घाट का भूमिपूजन  :ः

jhabua news
झाबुआ । आज माननीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने गा्रम कुन्दनपुर में विधायक निधि से श्मसान घाट निर्माण लागत 2.80 का भूमिपूजन किया । गा्रमवासियो द्वारा वर्षो से चली आ रही माॅग को गम्भीरता से लेकर विधायक द्वारा विधायक निधि से कार्य स्वीकृत करने से कुन्दनपुर क्षैत्र के लोगो में खुशी प्रदान की गई,गा्रम के वरिष्ठ नागरिको द्वारा विधायक शांतिलाल बिलवाल को धन्यवाद स्वरूप सम्मान कर खुशी जाहिर की गई । गा्रम कुन्दनपुर में भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान श्री नरू मच्छार, सरपंच गा्रम पंचायत कुन्दनपुर,सेक्टर प्रभारी श्री सुभाषचद्र जैन,श्री मदनलाल पांचाल,श्री भगवानभाई प्रजापत,श्री मगनलाल परमार,श्री जितेन्द्र पाॅचाल एवं गा्रमीणजनो की उपस्थिति में किया गया ।

ग्राम तलावली में हुआ योग प्रदर्शन, स्कूली छात्रों ने किए विभिन्न आसन ।
  • क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ने आयोजित किया कार्यक्रम, फिल्म प्रदर्शन भी हुआ, योग दिवस पर प्रधानमंत्री के विचारों से करवाया अवगत ।

झाबुआ।  दूसरे विश्व योग दिवस के मौके पर क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय भारत सरकार ने ग्राम तलावली में योग प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  तलावली माध्यमिक शाला के छात्रों ने योग प्रशिक्षक जितेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया गया । क्षेत्रीय प्रचार सहायक सीडी भूरिया ने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों और स्कूल स्टॉफ को योग और योग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों से रूबरू करवाया । स्कूली छात्रों ने मयूरासन, चक्रासन, भुजंगासन, वज्रासन,अनुलोम-विलोम आदि योग कलाओं का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं से योग संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया, सही जवाब देने वाले छात्रों को विभाग की तरफ से पुरस्कार दिए गए ।  राजेश भूरिया, सपना भूरिया, संजय भूरिया, करण भूरिया, ममता डामोर ने प्रश्नोत्तरी में पुरस्कार प्राप्त किए ।  क्षेत्रीय प्रचार सहायक सीडी भूरिया ने बच्चों के योग प्रदर्शन की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि झाबुआ जिले के इस छोटे से गांव में स्कूली छात्रों को निपुणता के साथ योग प्रदर्शन कर रहे हैं ये बड़ी बात है । भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का भी संदेश है कि योग करें और स्वस्थ रहें । उन्होंने बच्चों से अपील की स्कूल के बाद भी निरंतर योग करना जारी रखें और इसका लाभ उठाएं । कार्यक्रम में विभाग के महेन्द्र सिंह राठौर, शा. उत्कृष्ट विद्यालय तलावली  के रामबिहारी रायपुरिया, मानसिंह बामनिया,नवलसिंह भूरा, योग गुरू राजकिरण सोलीकी और झाबुआ के उभरते हुए किक्रेटर सागर सोलंकी , शाला में अध्यरत छात्र-छात्राएं  मौजूद थीं ।

जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड

jhabua news
झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए गये एवं उनकी समस्याएॅ जानी।

अनाथ बच्चो को मिला छात्रावास एवं स्कूल
माता-पिता दोनो की मृत्यु के बाद अनाथ हुए बालक एवं बालिका ने कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता से जनसुनवाई में पढाई की व्यवस्था करवाने की गुहार लगाई। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने तत्काल बालक एवं बालिका को छात्रावास में प्रवेश दिला कर पढाई की व्यवस्था करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बच्चों को थांदला ब्लाक के परिवलिया के छात्रावास में प्रवेशित करवाया। जनसुनवाई में राजेन्द्र बारिया निवासी ग्राम पंचायत रताम्बा तहसील पेटलावद ने आईटीआई में डीसीए कोर्स में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण बामनिया संस्था में प्रवेश लेकर प्राप्त किया। प्रशिक्षण के बाद पात्रतानुसार साठ हजार रूपये छात्रवृति दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम डोचका तहसील झाबुआ के ग्रामीण ने गांव में लाईट बंद होने के बाद भी बिल दिये जाने की शिकायत की। सुरेश पिता रेमला निवासी ग्राम गुलाबपुरा ब्लाक झाबुआ ने शौचालय निर्माण कार्य की प्रोत्साहन राशि 12 हजार रूपये का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। नानिया पिता नाथिया निवासी ग्राम सेमल खेडी ब्लाक रामा ने स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। सोमसिंह पिता पूंजा निवासी समोई तहसील राणापुर ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत किराना दुकान के लिए स्वीकृत तीन लाख का लोन नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक से भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

सिलिकोसिस पीडितों ने ईलाज के लिए दिया आवेदन
जनसुनवाई में ग्राम ढाढनिया तहसील मेघनगर के सिलिकोसिस पीडित सिलिया पिता जेमाल एवं किर्तन पिता पंागला ने स्वयं एवं पत्नी की सिलिकोसिस बीमारी का ईलाज करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम गोठानिया खुर्द के ग्रामीणो ने गांव में बने तालाब में मत्स्य पालन का पट्टा आवटित करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती संतोष पति रायचंद ने गंभीर बीमारी का इलाज करवाने के लिए आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। 

अधिकारियो से होगी वसूली
जनसुनवाई में आने वाले आवेदनो के निराकरण के लिए कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता द्वारा समयसीमा भी तय की जाती है जिन अधिकारियो द्वारा तय समयसीमा में आवेदनो का निराकरण नही किया गया ऐसे अधिकारियो से आवेदको के आने-जाने के किराये की वसूली करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।  

जिला स्तर पर मण्डी प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ
  • शासकीय सेवको एवं आम नागरिको ने किया योग

झाबुआ  । आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले में जिला स्तर पर कृषि उपज मण्डी परिसर एवं जिले के ब्लाक स्तर एवं शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तर पर आयोजित योग कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, पुलिस अधिक्षक श्री संजय तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी सहित शासकीय सेवको, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।
केन्द्रीय विद्यालय में भी हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
गेल झाबुआ द्वारा भी आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। योग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा योग को सर्वव्यापी एवं विश्वव्यापी बनाने के लिए योग दिवस पर सामूहिक योग किया गया। योग हमारी सबसे समृद्ध और संपंन्न संास्कृतिक विरासत के रूप में हमें प्राप्त हुआ है जो हमारे जीवन और स्वास्थ्य के लिए सबसे उपयुक्त विधा है।
सामूहिक योग कार्यक्रम में गेल टाउनशिप झाबुआ के उप महाप्रबंधक प्रभारी अधिकारी श्री असीम प्रसाद के मार्गदर्शन में गेल कार्मिको तथा उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन श्री राज कुमार साह द्वारा किया गया।
योग कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय, गेल टाउनशिप झाबुआ में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। योग के महत्व के बारे में सभी विद्यार्थियों को बताया गया। योग के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा-परिचर्चा की गई तथा योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर योग विषय पर ड्राइंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिनमें 225 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
फोटो---
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
अवेध शराब का प्रकरण दर्ज
झाबुआ । थाना रानापुर पुलिस द्वारा आरोपी  रमेष पिता झीतरा उम्र 25 साल नि. काकरादरा के कब्जे से 25 क्र्वाटर देषी प्लेन शराब किमती 1000/-रू की जप्त कर गिर. किया । प्रकरण को थाना रानापुर में अपराध क्र. 242/16 में धारा 34-ए आब. एक्ट  में पंजीबद्ध कर विवेचना में  लिया गया।
 फांसी लगाकर की आत्महत्या
झाबुआ । फरि. मोहनलाल निवासी बामनिया ने बताया की मृतिका बुलबुल पिता अषोक कुमार  राठौर, उम्र 15 वर्ष नि0 बामनिया की फांसी लगाने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण को थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 44/16 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
शोच करने गई महीला के साथ हुआ बलात्कार 
झाबुआ । आरोपी सुकलाल डामोर, भुरू मेेंडा व पारू गरवाल नि. गण झिरीपाडा सेमलिया ने महिला अन्य एक महिला के साथ जो शोेच करने हेतु रोड़ किनारे गयी थी कि आरोपीगण  आये व आरोपी पारू तलवार लेकर अन्य महिला के पास खडा रहा तथा आरोपी सुुकलाल  व भुरू ने पिडीता महिला के साथ जबरन बलात्कार किया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण को थाना थांदला में अपराध क्र.263/16 में धारा 376(डी), 506, 34 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शादी का झांसा देकर किया अपहरण
झाबुआ । आरोपी दिनेष ने राजु की भतिजी लड़की उम्र 16 साल खेत में सब्जी तोड़ने गयी थी आरोपीगण मो.सा. लेकर आये व बहला फुसला कर षादी का झांसा देकर अपहरण कर ले गये। प्रकरण को थाना झाबुआ में अपराध क्र. 412 में धारा 363,366 भादवि व 7/8 लैं.अप.से बा.सं. अधि. 2012 में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: