अंचल मे बढती आपराधिक वारदातों को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन
पारा । समुचे पारा अंचल में दिन ब दिन अपराधिक घटनायें एवं लूटपाट,चोरी चकारी के बढते गा्रफ को लेकर समुचे अंचल में असुरक्षा की भावना को लेकर पारा के गणमान्यजनों एवं नागरिकों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक झाबुआ संजय तिवारी को ज्ञापन प्रस्तुत करके अपराधी तत्वों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिये ज्ञापन सौपा । नगर के राकेश कटारा, सलेल पाठान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिसमें अशोक बलसोरा, अनील श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राठौर, मुकेश भंडारी, सुरेश सैन, अजय भाटी, राजेश बैरागी, रशीद कुर्रेशी ,मनीष श्रीवास्तव,घनश्याम शर्मा, कालु मकरानी, शाहरूखखान, नुशरत खान, हेमु बसेर, राजू पांचाल,अंतिम बलसोरा, विनोद कहार आदि ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर सौपे गये ज्ञापन में पारा क्षेत्र में बढती आपराधिक वारदातों के संबंध में एवं पारा चैकी पर नियुक्त पुलिस की निष्क्रियता के संबध्ंा में लिखा है कि पिछले 6 माहों से पारा क्षेत्र में काफी गंभीर चोरी एवं लूट की वारदाते हुई है जिसमें पुलिस चैकी पारा की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खडे हो रहे है । विगत 18 जून को झाबुा पारा मार्ग पर स्थित वाकडघाटी पर लूट की नियत से प्राणघातक हला अयुब पठान पर किया गया जिसमें उन पर हुए हमले से उनकी हालत चिंता जनक बनी हुई है एवं उनका उपचार बडौदा में चल रहा है जिसकी रिपोर्ट पुलिस चैकी पारा पर लिखवाने जाने पर पुलिस चैकी पर बडी मशक्कत के के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई । उक्त एफआईआर में भी मारपीट की साधरण धाराओं को ेही दर्ज किया गया तथा पुलिस ने इस घटना काु मात्र दुर्घटना बता कर फरियादी एवं आहत व्यक्ति के बायान भी आज तक दर्ज नही किये है । ज्ञापन में कहा गया कि आरोपियों को पुलिस आज तक पकडने मे नाकाम रही है । ज्ञापन के अनुसार पुलिस चैकी पारा से 100 मीटर की दूरी पर स्थित होली चैक पर विगत 13 अप्रेल को शराब के नशे में उपद्रवियों द्वारा आधे घण्टे तक उपद्रव किया जिसमे एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है किन्तु पुलिस पारा की निष्क्रियता के कारण प्रभावी कार्रवाही नही हुई । इसी तरह 25 जून को गा्रम पारा में एक साथ 6 स्थानों पर दुकानों में चोरिया हुई है तथा अपराधियों के संबंध में पुलिस ने कोई कार्रवाही नही की है । ज्ञापन के अनुसारपारा से रानापुर रोड एवं राजगझ रोड के बीच काफी अवैध वाहनों का आवागमन हो रहा है जिससे यातायात का दबाव बढ गया है इस कारण काफी दुर्घटनओं का ग्राफ बढा है जिसकी शिकायत करने पर भी पुलिस स्तर से कोई कार्रवाही नही हुई है । पारा क्षेत्र में शराब को अवैध व्यवसाय फल फुल रहा है तथा काफी अधिक मात्रा में अवैध शराब का व्रिय भी खुले आम हो रहा है परन्तु पुलिस चैकी प्रभारी ने कोई सख्त कदम नही उठाये है । झाबुआ पारा मार्ग पर स्थित वाकडघाटीे पर पूर्व से पुलिस पाईंट बना हुआ है जिस पर पूर्व में एसएफ के जवान की ड्युटी रहती थी परन्तु पिछले तीन सालों से यहां पुलिस ड्युटी लगना बंद होने से असुरक्षा की भावना बलवती हो रही है । प्ुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण मे चर्चा के दौरान बताया िकवे इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करेगें ।
बनने से पहले भष्टाचार की भेंट चढता 477.14 लाख का रोड़
पिटोल---मप्र लोक निर्माण विभाग द्वारा बनने वाला पिटोल हेाटल प्रेमछाया से मलवान तक 6 किमी रोड़ पर बने नालो की स्थिती यह है की अभी से दुर्घटनाए होना चालु हो गयी है जबकी 27.01.2016 को रोड का भूमीपुजन झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शांतीलाल बिलवाल ने किया था एवं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी श्री केशवसिंह यादव एवं रोड निर्माण कम्पनी के ठेकेदार श्री भण्डारी द्वारा कहा गया था की समयावधि के अन्र्तगत यह रोड का काम पूरा कर दिया जायेगा। परन्तु ठेकेदार द्वारा नेता व आमजनता को आश्वासन देकर मुर्ख बनाया जाता है आज सुबह 7ः30 बजे पारस बस क्रमांक के एल 13 एच 1719 पिपलीपाडा ढेकल होती हुई मेघनगर जा रही थी वही ढेकल मे रोड ठेकदार बनाये गये नाले मे बस के आगे के दोनो पहीयें नाले के बीचों बीच नाले मे धस गयें ओर बस वही फस गयी यह तो भगवान का शुक्र है की बसं के अन्दर बैठी 50 सवारीयों दहशत मे आ गयी पर कोई जन हानी नही हुई।
नाले के निचे नही किया पक्का निर्माण - 4 करोड 77 लाख इतनी बडी राशी से बनने वाले रोड पर बनने वाले रोड जहा नालो का निर्माण होना है वहाॅ जमीन की सतह पर पक्का प्लेटफार्म नही बनाया केवल खाना पूर्ती के लिये रोड के दोनो साइड घटीया पक्का निर्माण कर दिया जिससे अनपढ आदिवासी भाई यह रहा है की रोड के नालो का निर्माण कार्य कितना स्तरहीन है तो रोड की क्या ग्यारंटी की वह उच्च गुणवत्ता वाला बनेगा।
ठेकेदार बनाते है मुर्खः- जहाॅ झाबुआ जिले का हर निर्माण भष्टाचार की भेंट चढता जा रहा हैउसी प्रकार यह रोड भी अभी भष्टचार के अन्र्तगत आ गया है क्योंकी जब भूमीपूजन हूआ था तब ठेकेदार इस रोड को उच्च गुणवत्ता के साथ बनाने को कहा था पर आज की स्थिति से यह लगता है की सिंर्फ यह रोड कमीशन खोरी के चक्कर मे गुणवत्ता हीन होने जिससे इस रोड से गुजरने वाला आम आदमी अपने को ठगा सा महसुस करेगा। क्योंकी नाले के अन्दर तो सिंमेन्ट के पाइप डाले जा रहे है उनकी गुणवत्ता अभी से ही झलक रही है। सीमेंट के घटीया पाइप अभी से बीचों बीच फटरहे है अभी से यह हाल है तो यह पाइप कितने दिन चलेगायह सोचने का विषय है।
ठेेकेदारों की कारगुजरी पर पर्दा डालने का प्रयास:- आज इस दुर्घटना के बाद लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अधिकारी श्री केशव सिंह यादव से इस विषय मे बात की गई तब उन्होने यह बताया की यह रोड का निर्माण पानी की वजह से रोक दिया गया है परन्तु इसी दिन पिपलीपाडा वाले रोड का भूमीपुजन हुआ एवं वहा पानी की कमी थी परन्तु उस रोड को पूरा कर दिया गया एवं यह रोड निर्माण कार्य गर्मी में चालू नही करना या अभी तक इस रोड को उबड खाबड जगहों पर पिचींग भी नही कराना यह विभाग एवं ठेकेदार द्वारा मिलीभगत का संकेत है।
मंडलों की बैठक के लिए प्रभारी नियुक्त
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी म.प्र. की प्रदेष कार्यसमिति की रीवा बैठक में तय किये गये कार्यक्रमनुसार प्रदेश के सभी जिलो व मंडलों में कार्यसमिति की बैठक करना है उसी तारतम्य में 27 को जिले की वृहद बैठक रखी गयी थी जिसमे मुख्य अतिथि इंदौर संभाग के संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार थे। बैठक में जिले के सभी मंडलों की बैठक आगामी 1 व 2 जुलाई को सभी मंडल अध्यक्षों द्वारा संपन्न कराई जायेगी। मंडलों में होने वाली बैठको के लिये मंडलवारी प्रभारी की घोसणा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने की जिसमें झाबुआ नगर के लिए फकीरचंद राठौड़, झाबुआ ग्रामीण के लिए दिलीप कुशवाह, रानापुर मंडल के लिए शांतिलाल बिलवाल (विधायक), कल्याणपुरा मंडल के लिए ओम प्रकाश शर्मा, मेघनगर के लिए गौरसिंह वसुनिया ( अध्यक्ष सीसीबी झाबुआ ), थांदला मंडल के लिए छगन जायसवाल, खवासा मंडल के लिए कलसिंह भाबर ( विधायक), पेटलावद के लिए दौलत भावसार ( जिलाध्यक्ष), रायपुरिया मंडल के लिए सुरेंद्रसिंह मोटापाला, रामा मंडल के लिए शैलेष दुबे तथा पारा मण्डल के लिए सुश्री निर्मला भूरिया (विधायक) को प्रभारी बनाया गया है। बैठक में मंडल की पूरी कार्यसमिति एवं नगर - ग्राम केंद्र के संयोजको अपेक्षित रहेंगे।
समय पर राशि न भेजने के लिए केंद्र सरकार एवं जिला प्रशासन जिम्मेदार
- सांसद कांतिलाल भूरिया भाजपा नेताओं के अनर्गल बयानबाजी पर पलटवार किया
झाबुआ । संासद सदस्य क्षैत्रीय विकास योजना के बारे में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा रतलाम झाबुआ एवं आलीराजपुर जिलों में क्षैत्रीय सांसद पर विकास कार्यों पर धनराशि व्यय नहीं करने पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में श्री कांति लाल भूरिया ने बताया कि कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 के लिए स्वीकृत धनराशि कलेक्टर को जारी नहीं की गई हे जिसके कारण विकास कार्यो के लिए बधाएं उत्पन्न हो रही हें। इस संबंध में केन्द्रीय कार्यान्वयन मंत्री जी से श्री भूरिया संपर्क में हैं उनको पत्र के माध्यम एवं स्वयं संपर्क साध कर इस समस्या के हल के लिए प्रयासरत हैं। श्री भूरिया द्वारा भाजपा के दुष्प्रचार पर कडी प्रतिकिया व्यक्त करतें हुए कहा कि सच्चाई जाने बिना दोषारोपण किया जाना उनकी खोखली मानसिकता को दर्शाता हे एवं कांग्रेस द्वारा लोक हित में किए जा रहे कार्यों को पूरा किये जाने में सिवाय रोडे अटकाने एवं जनता को गुमराह किए जाने के अलावा ओर कोई ओर विकल्प नहीं मिल रहा भाजपा द्वारा किए गए दुष्प्रचार एवं लोक हित में कोई भी कार्य नहीं किया गया इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र की जनता ने इन्हें नकार दिया गया अपनी पराजय को स्वीकार न करते हुए प्रजातांत्रिक तरीके से कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं।श्री भूरिया ने आरोप लगाया कि पहले श्री दिलीप सिंह भूरिया जब इस क्षेत्र से सांसद थे ता भाजपा सरकार समय रहते एमपीलेड फण्ड स्वीकृत करती थी लेकिन जब से वह उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी से जीत कर आए तभी से कोई भी फण्ड इस मद में स्वीकृत नहीं किया गया ओर हमारी धोर उपेक्षा की जा रही है इस बात का संज्ञान श्री वी के सिंह केन्द्रीय मंत्री जी एवं निदेशक भारत सरकार एमपीलेड के संज्ञान में भी लाया गया। जिला प्रशासन भी इस संबंध में जागरूक नहीं है। विकास कार्यों के समस्त प्रस्ताव जिला प्रशासन को पहले ही प्रस्तुत कर दिए गए हैं। श्री भूरिया द्वारा संसदीय क्षेत्र के तीव्र विकास हेतु केन्द्रीय मंत्री जी को जो पत्र लिखा था उसे जारी करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों के लिए यह आईना सिद्ध होगा एवं गलत प्रचार एवं प्रसार करने से पहले यह लोग अपने गिरेबां में झांक कर सच्चाई से सामना करने हेतु विवश होंगे एवं दुष्प्रचार करने से बाज आकर कांग्रेस द्वारा जनता के हित में किए जा रहे कार्यों से सबक लें ओर प्रगति की राह में बाधा उत्पन्न न करें। उक्त जानकारी माननीय सांसद के निजी सचिव आर के भटनागर एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी।
राजेन्द्रसोनी को स्वास्थ्य एवं जन सपंर्क विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया ।
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा बुधवार को राजेन्द्रकुमार सोनेी को स्वास्थ्य विभाग एवं जन सपर्क विभाग के लिये अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। विधायक कार्यालय पर श्री बिलवाल ने मंडी उपाध्यक्ष बहादूर हटिला की उपस्थिति में श्री सोनी को विधायक प्रतिनिधि का नियुक्ति पत्र सौपा । श्री बिलवाल ने कहा कि श्री सोनी की स्वास्थ्य सेवाआंें में लमबे अनुभव एवं मीडिया में उनकी अभी तक की सराहनीय भूमिका को लेकर इन्हे उक्त दायित्व सौपा गया है । ये समय समय पर स्वास्थ्य विभाग एवं जनसंपर्क विभाग में सौपे गये दायित्वों को जनहित में पूरा करेगें । श्री सोनी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने पर मीडिया जगत से, आलोक द्विवेदी, हेमेंन्द्र पंवार, मनोज भानपुरिया, अनुप भडारी, यशवंत भंडारी, संजय जैन, रिंकू रूनवाल, महेशचन्द्र राठौर, बीके सिंह,अली असगर बोहरा, सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं भाजपा से शैलेषदुबे, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, प्रवीण सुराणा, सहित पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए विधायक शांतिलाल बिलवाल का आभार ज्ञापित किया है । श्री सोनी ने कहा कि उन्हे विधायक महोदय द्वारा जो दायित्व सौपा गया है उसे जनहित में पूरा करने में पूरे प्रयास करेगें ।
मंदिरो की जमीन का सीमाकंन होगा--कलेक्टर
- पुजारियों की बैठक में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज जिले भर के पुजारियों की बैठक आयोजित कर उनसे उनकी समस्याएॅ जानी एवं निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकांश पुजारियों ने मंदिर की भूमि पर कब्जा होने की बात कही। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी मंदिरो की जमीनो का सीमांकन करवाने के लिए निर्देश दिये। आगामी 15 दिवस में सीमांकन करवाकर तहसीलदार एवं एसडीएम से रिपोर्ट लेकर पुनः बैठक आयोजित की जाएगी। पुजारियो ने मानदेय की राशि सीधे पुजारी के खाते में जमा की जाने की मांग रखी। मंदिर की जमीन पर भी फसल मुआवजें की राशि का भुगतान किया जाना चाहिए। पुजारियों के परिचय पत्र बनवाये जाये, मंदिर की जमीन की भू- अधिकार पुस्तिका पुजारी को दी जाये। मंदिरों के पास जो राशि है उससे बाउएड्रीवाल का निर्माण करवाकर जीर्णीद्धार किया जाएगा।बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे, संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई सहित पुजारीगण उपस्थित थे।
झाबुआ में बीज रोपण कर पर्यावरण उत्सव मनाया गया
झाबुआ । आज कलेक्टर झाबुआ डाॅ. अरूणा गुप्ता, श्री राजेश कुमार खरें वन मण्डलाधिकारी एवं जिला प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शासकीय वन हाथीपावा की पहाडियों को हरा भरा करने हेतु बीज बुआई कर पर्यावरण उत्सव मनाया गया। हाथीपावा पहाडी वर्षो से वृक्ष विहीन है एवं झाबुआ शहर से लगी है। बीज बुआई कर वृक्ष विहीन पहाडी हाथीपावा को हरा-भरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर्यावरण उत्सव से झाबुआ शहर के निवासियों में पौधो की सुरक्षा एवं रोपण हेतु चेतना जागृत होगी। कलेक्टर झाबुआ एवं वन मण्डलाधिकारी झाबुआ द्वारा बताया गया कि पूरे वर्षाऋतु में झाबुआ जिले की पहाडियों पर बीज बुआई कर हरा-भरा करने का कार्य जारी रखा जावेगा। इसके साथ ही पौधा रोपण कार्य भी किया जायेगा।
आईएएस श्री नितेश व्यास ने किया स्कूलों का निरीक्षण
झाबुआ । स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण की मानीटरिंग के लिए शासन द्वारा झाबुआ जिले के लिए नियुक्त आईएएस श्री नितेश व्यास ने आज झाबुआ जिले के स्कूलों का भ्रमण कर स्कूल चलो अभियान के दौरान की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया। पेटलावद ब्लाक के ग्राम करडावद के कस्तुरबा गांधी कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएॅ देखी एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्री व्यास ने हाई स्कूल कसारबर्डी, ं मीडिल स्कूल कसारबर्डी एवं झाबुआ में संचालित विकलांग पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चो की उपस्थिति दर्ज संख्या से कम पाये जाने पर बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये। बच्चों की गणवेश की राशि तत्काल जारी करने के लिए डीपीसी श्री प्रजापति को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान श्री व्यास के साथ ओआईसी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल श्री प्रदीप मालवीय, एडीएम श्री दिलीप कपसे, प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री मण्डलोई, एसडीएम पेटलावद श्री सोलंकी, डीपीसी श्री प्रजापति सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान श्री व्यास ने जिले के विकलांग पुर्नवास केन्द्र की व्यवस्थाओं की सराहना की।
पेसेा के लेनदेन व जमीन विवाद मे मारपीट
झाबुआ । आरोपी आबु ने गुलाब को, बहादुर ने कम्मा को, भुनसिंह ने नाजु को खेत में क्यों आयी, पैसे के लेन-देन एवं जमीन विवाद की बात को लेकर अष्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण को थाना रानापुर, काकनवानी, कल्याणपुरा में अपराध क्र0 247,117,161/16 में धारा 294,323,341,325,506,34 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पशु वध का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरियादिया नानीबाई पति गुमान, निवासी डाकनी तलाई ने बताया कि आरोपिया दलवी पति रणसिंह भूरिया, निवासी डाकनी तलाई ने फरि0 की भैंस के पाडे को पत्थर मारकर पैर तोड दिया। प्रकरण को थाना रानापुर में अपराध क्र0 246/16 धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जुआ खेलते पांच आरोपी गिरफ्तार
झाबुआ । पुलिस थाना कल्याणपुरा पुलिस के द्वारा आरोपी राकेष एवं गोविन्द, निवासीगण कल्याणपुरा को हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तास पत्ते व नगदी 2100/-रूपये एवं आरोपी विजय, अभय, दिपमल निवासीगण कल्याणपुरा को हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तास पत्ते व नगदी 1510/-रूपये जप्त किये गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 262,263/16 धारा 13-जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेडछाड के दो अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह जेल परिसर में सफाई कर रही थी। कि आरोपी षब्बीर खान, मुख्य जेल प्रहरी, जिला जेल झाबुआ का आया व बोला कि ठीक से सफाई नहीं करती है, कहकर बुरी नियत से छाती दबाई जिससे आरोपी के नाखुन से फरि0 को सीने में चोंट आयी। विरोध करने पर साली भिलडी कहकर जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया। प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 433/16 धारा 323,354 भादवि एवं 3(2),5 क एससी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि वह रतनाली तालाब पर नहाने गयी थी। आरोपी पारसिंह पिता रामचंद मेडा, निवासी उन्नई का आया व बोला कि तु हकरिया की (दुल्हन)लुगाई है। तुझे में रखंुगा कहकर बुरी नियत से फरि0 का हाथ पकडा। प्रकरण को थाना थांदला में अपराध क्र0 274/16 धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टे्रक्टर ने मारी टक्कर
झाबुआ । आरोपी टेªक्टर चालक ने मदनलाल निवासी सारंगी को तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर टक्कर मारकर चोंट पहुॅचायी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र 230/16 धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बिजली गिरने व करंट लगने से मोत
झाबुआ । मृतक मोतिया पिता सिसका वसुनिया, निवासी मोरझरी, मृतक पिंजु पिता गुदिया , निवासी ढोचका की मृत्यु आकाषयी बिजली गिरने एवं करंट लगने से मृत्यु होना पायी गयी। प्रकरण को थाना काकनवानी, कालीदेवी में मर्ग क्र0 17,27/16 धारा 174 जा0फौ0 में कायमी की गयी।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें