कार्यालय स्थानांतरित
उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जनकल्याण श्री सुनील शर्मा ने विभाग अन्तर्गत लाभ ले रहे जिलेवासियो एवं दिव्यांगजनो को सूचित किया है कि विभाग का कार्यालय पुराने कलेक्टेªट परिसर से नवीन जिला पंचायत भवन के प्रथम तल मे स्थानांतरित हो गया है। समस्त जिला प्रमुखो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर को सूचित किया गया है कि भविष्य मे स्थानांतरित स्थल पर हितग्राहियो से संबंधित दस्तावेज डाक आदि कार्यवाही हेतु प्रेषित करे जिससे समय पर विभाग से लाभान्वित होने वाले लोगो को लाभ दिया जा सके।
पर्याप्त नमी होने की स्थिति में ही सोयाबीन की बोनी करें
कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को सलाह दी गई है कि खरीफ के मौसम में उगाई जाने वाली सोयाबीन की फसल के लिये बोनी हेतु सामान्यतः 15 जून से जुलाई के प्रथम सप्ताह तक उपयुक्त समय होता है। उन्होने बताया है कि संभाग के समस्त जिलों मंे मानसून का आगमन हो चुका है अतः किसानों को सलाह दी जाती है कि वे सोयाबीन की बोनी पर्याप्त नमी होने की स्थिति में ही करें। बोनी के समय अनुषंसित बीज दर का ही उपयोग करें। बोनी के पूर्व सोयाबीन के बीज की अंकुरण क्षमता की जांच करे जो कि न्यूनतम 70 प्रतिषत होनी चाहिए। बीज का अंकुरण 70 प्रतिषत से कम होने पर उसी अनुपात से बीज दर बढ़ाकर बोनी करें। विभिन्न रोगों से बचाव विषेषतः पीला मोजाईक बीमारी के लिये सुरक्षात्मक तरीके के रूप में बोनी के समय सोयाबीन के बीज को अनुषंसित फंफूंद नाषक थायरम एवं कार्बोनडाईजिम समुचित अनुपात में मिलाकर उपचारित करें। तत्पष्चात राईजोबियम पीएसएम कल्चर का उपयोग करें। उन्होने बताया कि वर्षा की अनिष्चतता एवं सूखे की समस्या के कारण सोयाबीन की फसल में होने वाली संभावित उत्पादन में कमी को देखते हुये बीबीएफ, सीड, ड्रील, फब्र्स सीड ड्रील का उपयोग कर सोयाबीन की बोवनी करें। इन मषीनों की उपलब्ध्ता न होने पर सुविधानुसार 6 से 9 कतारों के पष्चात देषी हल चलाकर नमी संरक्षण नालियां बनाएं तथा सोयाबीन की बोनी करते समय बीज की गहराई अधिकतम 3 सेंटीमीटर का उचित ध्यान रखें जिससे सोयाबीन का अंकुरण प्रभावित न हो। सोयाबीन की बोनी हेतु अनुषंसित कतार से कतार की दूरी 30-45 से.मी. का प्रयोग करे। उन्होने बताया कि सोयाबीन की फसल में पोषण प्रबंधन हेतु अनुषंसित पोषक तत्वों की मात्रा 25ः60ः40ः20 कि.ग्रा. है नत्रजल, स्फूर, पोटाष एवं गंधक बोवनी के समय ही सुनिष्चित करें।
निर्धन परिवार¨ं क¨ एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण 16 अगस्त से ह¨गा शुरू
प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला य¨जना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। इसके लिये कार्यक्रम तय कर लिया गया है। य¨जना में निर्धन परिवार¨ं क¨ निरूशुल्क रस¨ई गैस दी जायेगी। कार्यक्रम के अनुसार उचित मूल्य की दुकान¨ं क¨ प्रिंटेड आवेदन-पत्र 10 जुलाई तक उपलब्ध ह¨ंगे। आवेदन-पत्र भरवाकर 25 जुलाई तक प्राप्त किये जायेंगे। प्राप्त आवेदन¨ं की डाटा प्रविष्टि अ©र गैस एजेंसिय¨ं क¨ आवेदन 30 जुलाई तक दिये जायेंगे। संबंधित गैस एजेंसी गैस कनेक्शन की स्वीकृति 14 अगस्त तक देंगी। कनेक्शन के वितरण का कार्य 16 से 31 अगस्त तक चलेगा। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। य¨जना पहले चरण में अनुसूचित-जनजाति बहुल विकासखण्ड¨ं में लागू की जायेगी। इसके साथ ही शेष विकासखण्ड में उन निकाय¨ं, ज¨ गैस एजेंसी के कार्यालय से 15 किल¨मीटर की परिधि में आते हैं, में भी य¨जना लागू की जायेगी।
मतदाता शुद्धिकरण के कार्य मे लगे कर्मचारियों के स्थानांतरण आयोग की सहमति से हो
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली प्रबंधन के अंर्तगत फोटो परिचय पत्र निर्वाचक नामावली के कम्प्यूटराईजेशन कार्य निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण अभियान के अंर्तगत कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियो के स्थानांतरण आयोग के पूर्व सहमति प्राप्त करने के पश्चात ही करने के निर्देश दिये है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि निर्वाचन और निर्वाचक नामावली संबंधी कार्य को करने के लिये पृथक से कोई स्टाफ और अमला नहीं है। राज्य शासन के राज्य प्रशासनिक सेवा ,राजस्व सेवा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग एवं शासन के अन्य विभिन्न विभागों के अमलों से ही कार्य निष्पादन कराया जा सकता है। विधानसभा के पश्चात मतदान केन्द्र सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। बूथ लेबल अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बूथ लेबल अवेयरनेस ग्रुप में शामिल है। अतः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने एवं स्वतंत्र निष्पक्ष निर्वाचन के लिये अन्य सभी विभागों को आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिये आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें