बेंगलुरु 14 जून, कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में वोट के बदले पैसे मांगने के आरोपी एवं जनता दल (सेकुलर) के विधायक मल्लिकार्जुन खुबा के खिलाफ विधानसभा सचिव एस.मूर्ति ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी श्री मूर्ति ने यह कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश के आधार पर किया है। वोट के लिए पैसे मांगने का स्टिंग कई टीवी चैनलों पर प्रसारित होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल कुमार झा ने इस मामले में चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने आरोपी विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था। चुनाव आयोग ने अपने अादेश में कहा था कि पूरे मामले की केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) से जाँच करायी जानी चाहिए ताकि इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों को सामने लाया जा सके और कानून के आधार पर सजा दी जा सके। आयोग ने 11 जून को हुए मतदान को स्थगित करने की जद (एस) की मांग को खारिज करते हुए कहा था कि मतदान को स्थगित करना या पूरी प्रक्रिया को पुन: नये सिरे से शुरू करना ऐसा होगा जैसे कुछ सदस्यों की गैरकानूनी हरकत की सजा 224 सदस्यीय विधानसभा को दिया गया हो। उसने यह भी कहा था कि फुटेज में खुलेआम पैसे की मांग करते हुए सिर्फ श्री खुबा ही दिख रहे हैं। स्टिंग फुटेज में श्री खुबा कह रहे थे, “अगर आपको मेरा वोट चाहिए तो यह एक करोड़ या दो करोड़ रुपये में नहीं मिलेगा। चुनाव की कीमत दो, यह तय हो चुका है। मेरा ऑफर पाँच करोड़ रुपये से अधिक है। टीम के लिये भी यही कीमत है।”
मंगलवार, 14 जून 2016
कर्नाटक राज्यसभा चुनाव:विधायक के खिलाफ प्राथमिकी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें