कश्मीरी अलगाववादियों को मिल रहा विदेशी फंड : महबूबा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 29 जून 2016

कश्मीरी अलगाववादियों को मिल रहा विदेशी फंड : महबूबा

kashmiri-separatists-getting-foreign-funds-mehbooba
श्रीनगर, 28 जून, जम्मू.कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि राज्य में आतंकवादी गतिविधियों को बढावा देने के लिए अलगाववादियों को हवाला समेत विभिन्न माध्यमों से विदेशी फंड मिल रहा है। राज्य के गृहमंत्री का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही सुश्री मुफ्ती ने विधानसभा में बताया कि प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार राज्य में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हवाला समेत विभिन्न माध्यमों से अलगाववादियों को विदेशी फंड के रूप में मदद मिल रही है। हालांकि रिपोर्ट में किसी विशेष अलगाववादी समूह के विदेशी रकम लेने का जिक्र नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों के भीतर सुरक्षा बलों ने 37 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनसे 35.70 लाख से अधिक की रकम, 900 अमेरिकी डॉलर, 33 स्वर्ण के सिक्के जब्त किए हैं। इसी अवधि में 259 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है। गिरफ्तार आतंकवदियों में 13 विदेशी आतंकवादी भी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: