श्रीनगर, 28 जून, जम्मू.कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि राज्य में आतंकवादी गतिविधियों को बढावा देने के लिए अलगाववादियों को हवाला समेत विभिन्न माध्यमों से विदेशी फंड मिल रहा है। राज्य के गृहमंत्री का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही सुश्री मुफ्ती ने विधानसभा में बताया कि प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार राज्य में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हवाला समेत विभिन्न माध्यमों से अलगाववादियों को विदेशी फंड के रूप में मदद मिल रही है। हालांकि रिपोर्ट में किसी विशेष अलगाववादी समूह के विदेशी रकम लेने का जिक्र नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों के भीतर सुरक्षा बलों ने 37 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनसे 35.70 लाख से अधिक की रकम, 900 अमेरिकी डॉलर, 33 स्वर्ण के सिक्के जब्त किए हैं। इसी अवधि में 259 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है। गिरफ्तार आतंकवदियों में 13 विदेशी आतंकवादी भी शामिल हैं।
बुधवार, 29 जून 2016
कश्मीरी अलगाववादियों को मिल रहा विदेशी फंड : महबूबा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें