- दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में!
- मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में किया जातिवादी कॉलेज प्रिंसिपल की बर्खास्तगी की मांग!
केवाईएस कार्यकर्ताओं ने आज अन्य संगठनों के साथ मिलकर बिहार भवन के सामने पटना आर्ट्स कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया| ज्ञात हो कि अप्रैल में कॉलेज प्रिसिपल, चंद्रभूषण श्रीवास्तव ने आठ छात्रों को कॉलेज से बर्खास्त कर दिया था| इसके अतिरिक्त प्रिसिपल लगातार दलित छात्र नितीश कुमार को प्रताड़ित भी कर रहे थे| इससे आहत होकर कल नितीश ने आत्महत्या का भी प्रयास किया| जातिवाद को लेकर नितीश ने 2014 में कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी|
यह कोई पहली घटना नहीं है जब किसी दलित छात्र को जातिवाद के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर होना पद रहा है| इससे पहले हैदराबाद विश्वविद्यालय में भी रोहित वेमुला ने जातीय शोषण के कारण आत्महत्या की थी| ज्ञात हो कि कॉलेज के छात्र पिछले 40 दिनों से कॉलेज प्रशासन के जातिवादी चरित्र और आर्थिक गड़बड़ियों के खिलाफ आन्दोलनरत हैं| पिछले हफ्ते उन्हें पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी थीं| इस सम्बन्ध में यह साफ़ दिखता है कि दमन करने में सभी सरकारें, चाहे वो राज्य सरकार हो या भाजपा शासित- केंद्र सरकार सबका एक ही मत है|
बिहार भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने बलपूर्वक हिरासत में लिया| इससे पहले क्रान्तिकारी युवा संगठन के सदस्यों ने इस विषय पर बिहार मुख्यमंत्री को गृह आयुक्त द्वारा ज्ञापन सौंपकर कॉलेज प्रिंसिपल को तुरंत बर्खास्त कर उसपर कारवाई करने; छात्रों के निलंबन को खत्म कर, उनके लिए दुबारा परीक्षा करवाने और कॉलेज में जातिवाद की घटनाओं की जांच कर उनमे शामिल लोगों पर तुरंत कारवाई की मांगें उठाईं|

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें