केवाईएस ने पटना आर्ट्स कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया बिहार भवन पर प्रदर्शन! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 जून 2016

केवाईएस ने पटना आर्ट्स कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया बिहार भवन पर प्रदर्शन!

  • दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में!
  • मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में किया जातिवादी कॉलेज प्रिंसिपल की बर्खास्तगी की मांग!

kys-protest
केवाईएस कार्यकर्ताओं ने आज अन्य संगठनों के साथ मिलकर बिहार भवन के सामने पटना आर्ट्स कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया| ज्ञात हो कि अप्रैल में कॉलेज प्रिसिपल, चंद्रभूषण श्रीवास्तव ने आठ छात्रों को कॉलेज से बर्खास्त कर दिया था| इसके अतिरिक्त प्रिसिपल लगातार दलित छात्र नितीश कुमार को प्रताड़ित भी कर रहे थे| इससे आहत होकर कल नितीश ने आत्महत्या का भी प्रयास किया| जातिवाद को लेकर नितीश ने 2014 में कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी|

यह कोई पहली घटना नहीं है जब किसी दलित छात्र को जातिवाद के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर होना पद रहा है| इससे पहले हैदराबाद विश्वविद्यालय में भी रोहित वेमुला ने जातीय शोषण के कारण आत्महत्या की थी| ज्ञात हो कि कॉलेज के छात्र पिछले 40 दिनों से कॉलेज प्रशासन के जातिवादी चरित्र और आर्थिक गड़बड़ियों के खिलाफ आन्दोलनरत हैं| पिछले हफ्ते उन्हें पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी थीं| इस सम्बन्ध में यह साफ़ दिखता है कि दमन करने में सभी सरकारें, चाहे वो राज्य सरकार हो या भाजपा शासित- केंद्र सरकार सबका एक ही मत है|

बिहार भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने बलपूर्वक हिरासत में लिया| इससे पहले क्रान्तिकारी युवा संगठन के सदस्यों ने इस विषय पर बिहार मुख्यमंत्री को गृह आयुक्त द्वारा ज्ञापन सौंपकर कॉलेज प्रिंसिपल को तुरंत बर्खास्त कर उसपर कारवाई करने; छात्रों के निलंबन को खत्म कर, उनके लिए दुबारा परीक्षा करवाने और कॉलेज में जातिवाद की घटनाओं की जांच कर उनमे शामिल लोगों पर तुरंत कारवाई की मांगें उठाईं|

कोई टिप्पणी नहीं: