नयी दिल्ली, 16 जून, केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने विवादास्पद फिल्म उड़ता पंजाब को कथित तौर पर लीक करने के आरोप को बेबुनियाद बताया है। उड़ता पंजाब कल रिलीज होनी थी उससे पहले ही कल रात किसी ने इसे ऑनलाइन जारी कर दिया। हालांकि फिल्म के निर्माण से जुड़े लोगों ने फिल्म को इंटरनेट साइटों से हटा दिया था। इसकी एक प्रति बोर्ड के पास थी। श्री निहलानी ने मीडिया से कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है। हम नियमों से बंधे हैं। चूंकि कई ऑनलाइन साइट हैं इसलिए उन कुछ दृश्यों के होने के कारण जिन्हें बोर्ड ने आपत्तिजनक बताया था, काेई भी कह सकता है कि यह बोर्ड को दी गयी फिल्म की प्रति है। बोर्ड के सदस्य अशोक पंडित ने आरोप लगाया कि कुछ लोग फिल्म को रिलीज नहीं होने देना चाहते। उनके निहित स्वार्थ हैं। पंजाब में नशे की समस्या पर आधारित फिल्म उड़ता पंजाब पिछले कुछ समय से सुर्खियों में आयी जब बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं से फिल्म से 89 दृश्यों को हटाने को कहा। बाद यह मामला समीक्षा समिति के पास पहुंचा, जिसने कहा कि फिल्म से 13 दृश्य हटा दिए जाएं लेकिन सोमवार को बम्बई उच्च न्यायालय ने एक दृश्य हटाने और तीन सूचनाओं के साथ फिल्म को रिलीज करने का फैसला सुनाया।
शुक्रवार, 17 जून 2016
उड़ता पंजाब को लीक करने का आरोप बेबुनियाद : निहलानी
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें