पटना,14 जून, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है जिसके मद्देनजर उन्होंने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से पूरे देश में मद्य निषेध लागू करने का आग्रह किया है । श्री कुमार ने यहां जीविका के मद्य निषेध कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में 32 फीसदी की कमी आयी है जिसके मद्देनजर उन्होंने श्री गड़करी से पूरे देश में मद्य निषेध लागू करने का आग्रह किया है । इससे सड़क हादसों में काफी कमी आयेगी । उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूरे देश में शराबबंदी लागू करने का अनुरोध करेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी से कहेंगे कि जिस तरह उन्होंने गुजरात में शराबबंदी लागू की थी ,उसी भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में मद्य निषेध लागू करवायें जिससे लोग लाभान्वित हो सकें । मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों का तर्क है कि खाने-पीने की आजादी होनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि संविधान के नीति-निर्देशक तत्व में यह वर्णित है कि लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करना राज्य का दायित्व है । शराब पीना या इसका व्यापार करना मौलिक अधिकार नहीं है ।
श्री कुमार ने कहा कि गत दो माह में शराबबंदी के बाद अपराध का ग्राफ 15 प्रतिशत तक गिरा है । हत्या में 32 प्रतिशत,बलात्कार में 26 प्रतिशत,अपहरण में 76 प्रतिशत,डकैती में 45 प्रतिशत,सड़क दुर्घटना में 32 प्रतिशत की गिरावट आयी है । उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी स्थायी है । उनके मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए इस निर्णय को बदला नहीं जायेगा । बाद में भी इसमें छेड़छाड़ न की जा सके,ऐसे पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अपराध की एक-एक घटना पर कार्रवाई की जायेगी। किसी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा,एक-ंएक अपराधी को सजा दिलायी जायेगी। उन्होंने जीविका दीदियों से कहा कि उनके प्रयास से ही शराबबंदी लागू हुई है और अब इसे सफल बनाने में वे पूरा सहयोग करें । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव,शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी,ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह,पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। श्री कुमार ने इस अवसर पुस्तक‘अंजोर’का विमोचन किया इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें