पटना 15 जून 2016, भाकपा-माले की बिहार राज्य कमिटी ने बिहार के पूर्णिया जिले से आने वाली तेजतर्रार महिला कम्युनिस्ट नेत्री माधवी सरकार के असमायिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. केंद्रीय कमिटी की ओर से माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने भी काॅ. सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा, ऐपवा की बिहार राज्य कमिटी की ओर से शशि यादव, सरोज चैबे और पूर्णिया जिला पार्टी कमिटी की ओर से काॅ. पंकज सिंह, ऐक्टू नेता काॅ. आरएन ठाकुर ने भी काॅ. माधवी सरकार को अपनी श्रद्धांजलि दी है.
भाकपा-माले ने अपने शोक संदेश में कहा है कि काॅ. अजीत सरकार की हत्या के उपरांत माधवी सरकार ने बड़ी मजबूती के साथ गरीबों के आंदोलन का नेतृत्व किया और जल्द ही इलाके में अपने पति काॅ. अजीत सरकार की तरह गरीबों के बीच लोकप्रिय हो गयीं. हाल हाल तक वे भाकपा-माले में भी सक्रिय रहीं. उनके निधन से बिहार के कम्युनिस्ट आंदोलन ने अपना एक महत्वपूर्ण साथी खो दिया है. आने वाली पीढ़ी के लिए वे प्रेरणा का स्रोत बनी रहेंगी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें