- सी.पी.आई, राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह, भाकपा (माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य माकपा नेता अरूण मिश्र आदि नेताओें आंदोलन में हुए शामिल तुड़वाया रंगकर्मियों का अनषन।
- सांस्कृतिक संगठन हिरावल ने आन्दोलन के समर्थन में जनवादी गीतों की दी प्रस्तुति।
पटना, 15 जून। पटना आर्ट्स काॅलेज में प्राचार्य की बर्खास्तगी को लेकर चल रहे आंदोलन के 46वें दिन आज पटना रंगकर्मियों ने एक दिन का अनषन किया अनषन और आंदोलन के समर्थन में भाकपा राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह, भाकपा(माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य अरूण मिश्र आदि नेता अनषन स्थल पर आए और शाम इन नेताओं ने अनषनकारियों को जूस पिलाकर अनषन तुड़वाया ।भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि छात्रों के समर्थन में पूरे राज्य का लोकतंत्र पसंद आवाज एकजुट हैं
वहीं अनषन स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में नीतीष कुमार के द्वारा छात्रों के उपेक्षा इस कदर जारी है कि छात्रों को आत्महत्या करने पर बाध्य होना पड़ता है। बिहार मैं सरकार द्वारा दूसरा रोहित वेमूला बनाने की कोषिष को हम सफल नहीं होने देंगे। अनषन के समर्थन में वरिष्ठ आलोचक खगेन्द्र ठाकुर, ऐपवा की राज्य सचिव शषि यादव ए.आई.एस.एफ. के महासचिव विष्वजीत कुमार, डा॰ नवल किषोर चैधरी, प्राचार्य, पटना काॅलेज, निवेदिता झा, पत्रकार, रामनरेष पाण्डेय, पूर्व विधायक, भाकपा, मिथिलेष सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी, विनय कुमार, प्रसिद्ध मनोचिकित्सक व कवि, अजय कुमार, ट्रेड यूनियन, राजेन्द्र राजन, पूर्व विधायक, सुमन्त जी, प्रमोद प्रभाकर, राज्य कार्यकारिणी, भाकपा,, विनय कुमार, संपादक, सैकड़ों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें