मुंबई, 04 जून, महाराष्ट्र के राज्यपाल चिरंजीवी विद्यासागर राव ने राज्य के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे का इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की सिफारिश के बाद आज स्वीकार कर लिया। श्री खडसे ने जमीन घोटाला और कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ फोन पर बात करने के संबंध में नाम आने के बाद आज अपना इस्तीफा श्री फडणवीस को सौंपा था , जिसे बाद में श्री फडनवीस ने राज्यपाल श्री राव के पास भेज दिया था। श्री फडणवीस ने श्री खडसे के इस मामले में जांच कराने की मांग को भी स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश को जांच के लिए नियुक्त करेगी। हालांकि अभी यह तय नहीं है किस तरह की जांच होगी, यह जांच समयबद्ध होगी या नहीं।
आज अपराह्न श्री खड्से ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि ’मैं आरोप लगने के पहले दिन से कह रहा हूँ कि यदि आरोप सिद्ध हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। मैं सिर्फ इस्तीफे की नहीं बल्कि 40 वर्ष के अपने राजनीतिक करियर की बात कर रहा हूँ। पिछले 40 वर्ष में पहली बार मीडिया ट्रायल को नहीं झेल रहा। आरोप लगाये जाने के पहले दिन से कहा रहा हूँ कि जो भी आरोप लगाया गया है उसका साक्ष्य दो लेकिन जिसने भी मेरे खिलाफ आरोप लगाया उन लोगों ने कोई भी साक्ष्य अाज तक पेश नहीं किया।” श्री खडसे ने मुख्यमंत्री से कहा ,“ जिन लोगों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की है उनके खिलाफ भी जांच हो। जब तक मैं पूरी तरह बेदाग होकर नहीं निकलता तब तक मैं दोबारा पद नहीं लूंगा। मैंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है। ” उन्होंने अपने पक्ष में खडी पार्टी को धन्यवाद दिया। संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राज्य इकाई के अध्यक्ष रावसाहब दानवे, शिक्षा मंत्री विनोद तावडे, वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, सहकारिता मंत्री चंद्रकांत पाटिल और आवास मंत्री प्रकाश मेहता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें