पठानकोट 04 जून, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पठानकोट एयरबेस पर हुये आतंकवादी हमले की जांच के लिये पाकिस्तान का राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) को अपने यहां आने की अनुमति न देने का रवैया अगर बरकरार रहा तो इसे भारत के साथ धोखा माना जाएगा। केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियां जनता से साझा करने यहां आये श्री सिंह ने कहा कि भारत ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के पीछे सीमा पार के आतंकियों की संलिप्तता को लेकर पुख्ता सबूत पाकिस्तान को दिये थे जिन्हें उसकी सरकार ने यह कहते हुये नकार दिया कि ये अपर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि इस पर प्र्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्ते कायम करने के उद्देश्य से उसकी संयुक्त जांच दल (जेआईटी) को भारत में आने की अनुमति दी थी लेकिन पाकिस्तान सरकार एनआईए को अपने यहां आने की अनुमति देने के भारत सरकार के साथ किये गये वादे से पीछे हट गई। पाकिस्तान का अगर यही रवैया रहा तो इसे देश के साथ धोखा माना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को चाहिए कि वह आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होकर विश्व के साथ भागीदार बने और आतंकवाद का डटकर मुकाबला करे। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या भारत के लिए कोई मुद्दा नहीं है बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर ही हमारे लिए एकमात्र मुद्दा है।
रविवार, 5 जून 2016
एनआईए को अनुमति न देना धोखा: राजनाथ सिंह
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें