शिकागो, 11 जून, स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के 18 मिनट के अंदर दागी गई हैट्रिक की बदौलत अर्जेंटीना ने पनामा को 5-0 से हराते हुए कोपा अमेरिका कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। चोट की वजह से चिली के खिलाफ पिछले मुकाबले से भी बाहर रहे मेसी पनामा के खिलाफ मुकाबले के 61वें मिनट में अगस्तो फर्नान्डीज की जगह मैदान पर खेलने आए और 18 मिनट के अंदर तीन गोल दागकर अर्जेंटीना का स्थान क्वार्टरफाइनल में सुनिश्चित कर दिया। मेसी ने 68वें मिनट में बाएं पैर से शानदार गोल दागा। इसके नौ मिनट के बाद उन्होंने 25 गज की दूरी से फुटबाल को गोल में उलझाते हुए दूसरा गोल स्कोर कर दिया। मुकाबले के 86वें मिनट में उन्हाेंने पनामा की रक्षापंक्ति को भेदते हुए हैट्रिक पूरा कर लिया। इसके अलावा टीम का पहला गोल निकोलस ओटामेंडी ने छठे मिनट में और पांचवां गोल सर्जियो अगुएरो ने अंतिम क्षणों में किया। स्टेडियम में मौजूद 53 हजार दर्शकों की भीड़ ने मेसी का भरपूर उत्साहवर्धन किया। इस जीत से अर्जेंटीना के दो मुकाबलों में छह अंक हो गए हैं और टीम ने ग्रुप डी से क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं बाेलीविया शून्य अंकों के साथ रेस से बाहर हो गई है। क्वार्टरफाइनल के लिए ग्रुप की दूसरी टीम का निर्णय चिली और पनामा के बीच होने वाले अगले मुकाबले से होगा।
शनिवार, 11 जून 2016
मैसी की हैट्रिक से अर्जेंटीना क्वार्टरफाइनल में
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें