मथुरा, 03 जून, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने कहा कि मथुरा जिले के जवाहर बाग मामले में उपद्रवियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका के तहत कार्रवाई की जायेगी। श्री अहमद ने आज यहां पर पत्रकारों से कहा कि जवाहरबाग अब पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। इस बात की भी जांच कराई जाएगी कि आंदोलनकारियों को पैसा कौन मुहैया करा रहा था। उपद्रवियों के पास से बडी मात्रा में हथियार और गोली बारूद बरामद हुये हैं। प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पाण्डा विशेष सचिव मणिशंकर मिश्रा एवं एडीजे कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी की उपस्थिति में श्री अहमद ने बताया कि इस घटना में जहां एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी समेत दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं वहीं 22 उपद्रवी मारे गए हैं जिनमें एक महिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि जवाहरबाग को कब्जेदारों से मुक्त कराने की कार्रवाई के दौरान घायल 23 पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं।
शुक्रवार, 3 जून 2016
जवाहरबाग मामले में उपद्रवियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई : जावीद अहमद
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें