नयी दिल्ली, 24 जून, वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के विरुद्ध टिप्पणियों को लेकर विवाद में घिरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रहम्णयम स्वामी ने अब केंद्रियों मंत्रियों के विदेश यात्रा में टाई कोट पहनने पर सवाल उठाया है और कटाक्ष किया है कि इस वेशभूषा में वे “वेटर” नजर आते हैं। श्री स्वामी ने आज ट्विटर पर कहा “भाजपा को मंत्रियों को विदेश में परंपरागत और आधुनिक भारतीय कपड़े पहनने का निर्देश देना चाहिये। कोट और टाई में वे वेटर की तरह लगते हैं।” श्री स्वामी का यह ट्विट ऐसे समय में आया है जब वित्त मंत्री अरुण जेटली चीन की यात्रा पर हैं। श्री स्वामी ने सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधा था। उसके बाद उन्होंने वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रहम्णयम और फिर वित्त मंत्रालय में सचिव शक्तिकांत दास को अपने निशाने पर लिया है। श्री जेटली ने श्री सुब्रह्मण्यम और श्री दास का पक्ष लेते हुये कहा था कि ऐसे अधिकारियों पर हमले नहीं किये जाने चाहिये जो खुलकर अपना पक्ष नहीं रख सकते।
शुक्रवार, 24 जून 2016
टाई कोट में ‘वेटर’ लगते हैं मंत्री : स्वामी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें