नयी दिल्ली, 27 जून, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न तो कूटनीति की समझ है, न उनमें कोई परिपक्वता है, और वह गरिमामय तरीके से विदेश नीति का पालन भी नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री को विदेश नीति की कोई जानकारी नहीं है। वह हर मुद्दे को हल्के में लेते हैं इसलिए उनकी कूटनीति की पहल गरिमामय नहीं होती है। प्रधानमंत्री को समझना चाहिए कि कूटनीति ‘साउंड एंड लाइट’ कार्यक्रम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के समूह (एनएसजी) में भारत के शामिल नहीं हो पाने और पाकिस्तान के साथ जिस कूटनीति का परिचय श्री मोदी ने दिया है उससे स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री को कूटनीति की बुनियादी समझ भी नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री मोदी ने जिस स्तर से विश्व मंच पर अपना परिचय दे रहे हैं उससे हमारी प्रतिष्ठा पर असर पड रहा है।
सोमवार, 27 जून 2016
मोदी को नहीं है कूटनीति की समझ : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें