मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति विफल : सिन्हा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 27 जून 2016

मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति विफल : सिन्हा

modi-government-s-pakistan-policy-failed-sinha
नयी दिल्ली, 26 जून, जम्मू कश्मीर के पम्पोर में आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार की नीतियां पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं। श्री सिन्हा ने कहा “जब बड़ी संख्या में लोग इस तरह से आतंकवादी हमलों में मारे जा रहे हैं, तो यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खुला युद्ध छेड़ दिया है। मुझे यह बड़े कष्ट के साथ कहना पड़ रहा है कि पाकिस्तान के प्रति हमारी सरकार की नीति विफल हो चुकी है।’’ उन्होंने कहा कि कई नेता हैं जो पाकिस्तान के प्रति सहृदयता दिखाते हुए उसे अब भी ‘बेचारा’ कहेंगे लेकिन वह ‘बेचारा’ नहीं है। वह कई वर्षों से हमारे ऊपर हमला कर रहा है और अब उसने हमारे रक्षा बलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार को इन सभी घटनाओं के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान से डरने की जरूरत नहीं है। यदि हम पाकिस्तान से उसकी हरकत को लेकर सवाल नहीं करेंगे तो वह पठानकोट तथा पम्पोर की तरह हमले जारी रखेगा। श्री सिन्हा ने कहा“यदि पाकिस्तान के पास परमाणु क्षमता है तो हम भी उससे कम नहीं हैं।”पाकिस्तान उच्चायुक्त के पम्पोर की घटना पर बेतुका जवाब देने को उन्होंने बेहद आपत्तिजनक और राजनयिक नियमों के खिलाफ बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं: