नयी दिल्ली, 26 जून, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि आतंकवाद, तस्करी और मादक पदार्थो का परस्पर गठजोड़ है और समाज में खुशहाली के लिए इनके कुचक्र को ताड़ना जरूरी है। श्री मुखर्जी ने यहां विज्ञान भवन में “अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधक दिवस ” के अवसर शराब एवं मादक द्रव्यों के दुरुपयोग को रोकने में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि कुई शोधों से साबित हुआ है कि इन अपराधों के बीच गठजोड़ है। यह तीनों बुराइयां विश्व समुदाय के लिए चुनौती बन चुकी हैं और इनके कुचक्र से निपटने के लिए इनके गठजोड़ को तोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शराब और मादक पदार्थ जैसी बुराइयों के कारण पूरी दुनिया का सामाजिक जीवन प्रभावित हो रहा है। इन बुराइयों से निपटने में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कार्यों की सरहाना करते हुए उन्होंने कहा कि शराब एवं मादक द्रव्यों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों को सरकार के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
सोमवार, 27 जून 2016
आतंकवाद, तस्करी और मादक पदार्थों के गठजोड़ को तोड़ना जरूरी : प्रणव
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें