मोदी ने चन्द्रशेखर आजाद के शहीद स्थल पर जाकर दी श्रद्धाजंलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 जून 2016

मोदी ने चन्द्रशेखर आजाद के शहीद स्थल पर जाकर दी श्रद्धाजंलि

modi-tribute-to-chandrashekhar-azad
इलाहाबाद 13 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को शहीद स्थल पर जाकर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आये श्री मोदी ने सुबह चन्द्रशेखर आजाद पार्क जाकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। अंग्रेजों की चूलें हिला देने वाले अमर शहीद चन्द्रशेखर 27 फरवरी 1931 को यहां अल्फ्रेड पार्क में अपने प्राण त्यागे थे। चन्द्रशेखर आजाद इलाहाबाद में रुक कर अंग्रेजों के खिलाफ मुहिम चला रहे थे कि उनके यहां होने की जानकारी अंग्रेजों को लग गयी थी। पुलिस ने उन्हें पार्क में घेर लिया था। उन्होंने पुलिस की गोली से मरने की बजाए अपनी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली और करीब 25 वर्ष की उम्र में शहीद हो गये। उनका जन्म 23 जुलाई 1905 को उन्नाव में हुआ था। कार्यकारिणी के बैठक स्थल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित पार्क में श्री मोदी के जाने का कार्यक्रम अचानक बना। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का शहीद स्थल होने के कारण स्थानीय नागरिकों की लम्बी लडाई के बाद अल्फ्रेड पार्क का नाम बदलकर चन्द्रशेखर आजाद पार्क कर दिया गया। स्थानीय नागरिकों के अनुसार श्री मोदी अमर शहीद के शहीदस्थ्ल पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। सिविल लाइन्स में रहने वाले प्रोफेसर के के श्रीवास्तव के अनुसार उन्होंने श्री आजाद के शहीद स्थल पर श्री मोदी के अतिरिक्त किसी अन्य प्रधानमंत्री के जाने के बारे में नहीं सुना है।

कोई टिप्पणी नहीं: