लुईसविले, 10 जून, महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को दफन करने से पहले हजारों लोगों ने नमाज-ए-जनाजा पढ़कर मुस्लिम परंपराओं के अनुसार अंतिम विदाई दी। तीन बार के हैवीवेट चैंपियन अली के जनाजे के लिए फ्रीडम हॉल का चयन इसलिए किया गया था, क्योंकि यह स्थान ऐतिहासिक रूप से उनके लिए महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने यहीं पर 1960 में अपना पहला पेशवर मुकाबला लड़ा और जीता था। जनाजे में करीब 14 हजार लोगों ने शिरकत की। इस दौरान प्रवक्ताओं ने अली को लगातार ‘जनता का चैंपियन’ कहकर संबोधित किया। अली को शुक्रवार को केव हिल कब्रगाह में दफन किया जाएगा। इस दौरान केवल परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, कॉमेडियन बिले क्रिस्टल तथा पत्रकार ब्रेयांट गुंबेल ही मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर तुर्की के राष्ट्रपति और जॉर्डन के किंग के अलावा विश्व के कई नेता, धर्मगुरु और विख्यात लोग संबोधित कर सकते हैं। कैलीफोर्निया के इमाम जैद शाकिर अंतिम संस्कार संपन्न कराएंगे। क्लिंटन भी इस मौके पर लोगों को संबोधित करेंगे। 74 वर्षीय अली पिछले तीन दशक से परकिंसन बीमारी से ग्रस्त थे और उन्होंने यहां के एक स्थानीय अस्पताल में गत शुक्रवार को अंतिम सांस ली।
शनिवार, 11 जून 2016
हजारों लोगों ने दी अली को अंतिम विदाई
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें