सिडनी, 10 जून, भारत की ओलंपिक पदक उम्मीद सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुये शुक्रवार को लगातार गेमों में शानदार जीत हासिल की और आस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सातवीं वरीयता प्राप्त सायना ने अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और दूसरी सीड थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 56 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 28-26, 21-16 से पराजित किया जबकि गैर वरीय श्रींकात ने कोरिया के क्वांग ही ह्यो को 36 मिनट में 21-18, 21-17 से हरा दिया। विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी सायना की इंतानोन के खिलाफ 12 कॅरियर मुकाबलाें में यह सातवीं जीत है और उन्होंने उबेर कप में इंतानाेन से मिली हार का बदला भी चुका लिया। सायना ने अपनी इस जीत से संकेत दे दिया कि वह रियो ओलंपिक के लिये पूरी तरह फिट हैं।
सायना के लिये यह इस साल का एक और सेमीफाइनल है और उन्हें 2016 के अपने पहले फाइनल का इंतजार है। सायना इस साल अब तक एक भी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पायी हैं। भारतीय खिलाड़ी को इंतानोन से पहले गेम में जीत हासिल करने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। पहला गेम इतना जबर्दस्त था कि दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक के लिये संघर्ष करती रहीं। सायना एक समय 15-12 और 18-15 से आगे थीं लेकिन फिर 26 अंकों तक दोनों के बीच बराबरी चलती रही। दोनों ही खिलाड़ियों ने कई गेम अंक गंवाये। इंतानोन 26-25 से आगे हो गयी थीं लेकिन सायना ने लगातार तीन अंक लेकर पहला गेम 28-26 पर समाप्त कर दिया। सायना ने इस गेम को जीतकर जैसे इंतानोन पर मनाेवैज्ञानिक दबाव बना दिया। सायना ने दूसरे गेम में 11-7 की बढ़त बनाने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने लगातार छह अंक लेकर अपनी बढ़त 17-8 पहुंचायी अौर इस गेम को 21-16 पर समाप्त कर सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां अब उनके सामने चौथी सीड चीन की वांग यिहान की चुनौती होगी जिनके खिलाफ सायना का कॅरियर रिकार्ड 4-11 का है। पुरुष वर्ग में श्रीकांत ने अपना कमबैक जारी रखते हुये कोरियाई खिलाड़ी क्वांग को 21-18, 21-17 से पीट दिया। दोनों के बीच यह पहला कॅरियर मुकाबला था। सेमीफाइनल में अब श्रीकांत के सामने डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन विटिनगुस की चुनौती होगी। विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी का डेनमार्क के विटिनगुस के खिलाफ 2-1 का कॅरियर रिकॉर्ड है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें