मुक्केबाजी के युगपुरुष मोहम्मद अली का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 5 जून 2016

मुक्केबाजी के युगपुरुष मोहम्मद अली का निधन

muhammad-ali-dies
वाशिंगटन, 04 जून, मुक्केबाजी के युगपुरुष और तीन बार के विश्व चैंपियन मोहम्मद अली का शनिवार को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रिंग के अंदर और बाहर अपने व्यक्तित्व एवं विवादों से घिरे रहे मोहम्मद अली पिछले तीन दशक से पारकिंसन बीमारी से जूझ रहे थे। सूत्रों के अनुसार पूर्व हैवीवेट चैंपियन और ‘द ग्रेटेस्ट’ के नाम ये मशहूर अली को दो दिन पूर्व सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया। अली के पारिवारिक प्रवक्ता बॉब गनेल ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा “32 वर्ष तक पारकिंसन बीमारी से जूझने के बाद 74 वर्ष की आयु में अली का निधन हो गया। 

तीन बार के विश्व हैवीवेट चैंपियन अब हमारे बीच नहीं रहे।” 17 जनवरी 1942 को अमेरिका के केंचुकी के अश्वेत परिवार में जन्में अली के बचपन का नाम कैशियस क्ले था। वर्ष 1965 में उन्होंने इस्लाम धर्म ग्रहण करने के बाद खुद को अश्वेत मुस्लिम घोषित कर दिया तथा नाम बदलकर मोहम्मद अली रख लिया। उन्होंने चार शदियां की जिससे उनकी कुल नौ संतानें हैं जिनमें से सात बेटियां तथा दो बेटे हैं। मुक्केबाजी छोड़ने के बाद वर्ष 1984 में अली के पारकिंसन की बीमारी का पता चला था। अली गत वर्ष जनवरी में अंतिम बार पेशाब की नली में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे। अली को रिंग में विराेधियों को चित करने के अलावा नस्लभेद के खिलाफ सशक्त रुप से आवाज बुलंद करने की वजह से भी 20वीं सदी की महान शख्सियतों में शुमार किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: