नयी दिल्ली, 04 जून, कांग्रेस ने जमीन घोटाले में फंसे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नजदीकी बताते हुए आज कहा कि उनका इस्तीफा पर्याप्त नहीं है और उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने श्री खडसे के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पद का दुरुपयोग किया है और करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन औने पौने दाम पर अपने रिश्तेदार को दिलाने में मदद की है। यह जमीन 40 करोड़ रुपए की थी लेकिन पद का दुरुपयोग करके इस जमीन को महज 3.1 करोड़ रुपए में अपने रिश्तेदारों से खरीदवायी और फिर उन्हें इसका दोगुना मुआवजा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि श्री खडसे पर अंडरवर्ड सरगना दाउद इब्राहिम से भी फोन पर बातचीत करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि वह देश का सबसे वांछित अपराधी है और देश के इस दुश्मन से फोन पर बात करना देशद्रोह है इसलिए उनके खिलाफ राष्ट्रदोह का मुकदमा भी दायर करके जरूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए।
रविवार, 5 जून 2016
खडसे पर देशद्रोह का मुकदमा दायर हो : कांग्रेस
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें