अकरा, 13 जून, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अमेरिका के ऑर्लेन्डो में हुये आतंकी हमले पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये आतंकवाद पर लगाम कसने के लिये विश्व से एकजुट होने की अपील की है। तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर गये राष्ट्रपति ने घाना में आज कहा कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है और हमें सभी मतभेदों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करना चाहिये। उन्होंने कहा,“दुख के इस पल में भारत के लोग अमेरिका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। आतंकी हमले में मारे गये लाेगाें और पीड़ितों के साथ मेरी सहानुभूति हैं।” श्री मुखर्जी ने कहा,“यह हमला पूरी दुनिया के लिये एक गंभीर चेतावनी है कि हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिये व्यापक और तत्काल कदम उठाना होगा। जो काेई भी आतंकवाद को अपने यहां समर्थन और पनाह देते हैं, हमें सभी मतभेदों काे भूलाकर उसके खिलाफ एकजुट होना होगा।” इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गयी है जब कि 53 अन्य घायल है।
सोमवार, 13 जून 2016
ऑर्लेन्डो आतंकी हमले पर प्रणव ने जताया शोक
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें